Riyan Parag Performed Brilliantly With Both Ball And Bat In The Syed Mushtaq Ali Trophy.

Riyan Parag : भारतीय क्रिकेट फैंस एक तरफ जहां वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) के सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे है,लगातार मिल रही उनकी जीत पर खुशियां मना रहे है। इसी बीच भारत में खेले जा  रहे घरेलू टी20 प्रतियोगिता सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (SMAT) में टीम इंडिया  के युवा हरफनमौला खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) गेंद और बल्ले दोनों से कहर मचाते हुए नजर आ रहे है। रियान पराग ने केवल 3 मैचों में ही शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है। आगे हम रियान पराग के प्रदर्शन के बारें में विस्तार से बताने वाले है।

Riyan Parag ने बल्ले और गेंद दोनों से किया कमाल

Riyan Parag
Riyan Parag

टीम इंडिया (Team India) के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) जो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलते हुए दिखाई देते है। उन्होंने भारत की घरेलू टी20 प्रतियोगिता सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है। वह इस प्रतियोगिता में असम की ओर से खेलते तथा इस टीम की कप्तानी भी करते है,उन्होंने पहले तीन मुकाबलों में क्रमशः 45 रन,61 रन और 76 रन की नाबाद पारी खेली है। वहीं गेंद से तीनों मुकाबलों में कमाल दिखाते हुए 3 मैचों में 5 विकेट झटके है।

इनमे से रियान पराग (Riyan Parag) की सर्विसेज के खिलाफ खेली गई 37 गेंदों में 76 रन की नाबाद पारी की फैंस के बीच खूब चर्चा की जा रही है। इस पारी में रियान पराग ने 8 चौके  और 5 छक्के लगाए। वहीं इस मैच के दौरान उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 9 रन देकर 3 विकेट झटके,गेंदबाजी में इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्श था।

यह भी पढ़े,,सैयद मुश्ताक में जमकर बल्लेबाजों से कूटा भारत का शोएब अख्तर, अब रोहित शर्मा कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका

Riyan Parag का टी20 करियर

Riyan Parag
Riyan Parag

टीम इंडिया (Team India) के युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) का अभी तक भारतीय टीम के लिए डेब्यू नहीं हुआ है लेकिन इस 21 वर्षीय खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। आगे आने वाले समय में भारतीय टीम प्रबंधन इस खिलाड़ी को मौका दे सकती है। अगर हम रियान पराग के टी20 करियर को देखें तो उन्होंने 91 मैचों की 79 पारियों में 26.79 की औसत से 1715 रन बनाए है। इस दौरान इनकी स्ट्राइक रेट 137.41 की रही है,वहीं इनके बल्ले से 13 अर्धशतकीय पारियाँ निकली है। 54 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 35 विकेट भी अपने नाम किया है।

यह भी पढ़े,,वर्ल्ड कप 2023 में अचानक हुई शिवम दुबे की एंट्री, हार्दिक पांड्या के बने रिप्लेसमेंट! इस दिन खेलेंगे अपना पहला मैच

"