Riyan Parag : रविवार को राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 रन से जीत दर्ज कर आईपीएल के 18वें सीजन में अपना खाता खोला। रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान ने कमाल का प्रदर्शन किया। इस मैच में कप्तान रियान पराग ने जो कर दिया है उससे फैंस काफी चौंक गए है।
धोनी की टीम चेन्नई को हराने के बाद रियान सातवें आसमान पर है। इसके चलते उन्होंने जो हरकर की है वह बेहद शर्मनाक है। इसके चलते अब रियान (Riyan Parag) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Riyan Parag के बदले तेवर
दरअसल कल हुए मुकाबले में चेन्नई को हराने के बाद टीम के सभी खिलाड़ी स्टेडियम में लौट रहे थे। तब ही ग्राउंड स्टाफ के मेम्बर कप्तान रियान (Riyan Parag) के पास फोटो लेने के लिए आते है। रियान उन सभी के साथ सेल्फी भी लेते है। लेकिन सेल्फी लेने के बाद उन्हीने वो हरकत कर दी जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। और उसके बाद वह इस कदर वहां से निकले जैसे कुछ हुआ ही नहीं है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर रियान (Riyan Parag) की ये हरकत वायरल भी हो रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रियान स्टाफ के साथ फोटो ले रहे है। सेल्फी लेने के बाद रियान ने स्टाफ मेम्बर के फोन को फेंक दिया है।
उनका ये व्यवहार हर किसी को पसंद नहीं आ रहा है। फोन फेंकने के बाद रियान ने ना स्टाफ से माफी मांगी ना ही उनकी तरफ पलट कर देखा। अगर ये गलती से हुआ होता तो वो कुछ रिएक्शन देते नजर आते लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया।
यूजर्स ने लगाई रियान की क्लास
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे है। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग कह रहे हैं कि धोनी को हराने का घमंड रियान में आ गया है। कोई कह रहा है कि ये रियान का गलत व्यवहार है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद रियान को काफी ट्रोल किया जा रहा है। साथ ही रियान (Riyan Parag) को व्यवहार सुधारने की भी सलाह लोग दे रहे है।
रियान की कप्तानी में राजस्थान ने जीता पहला मैच
बता दें कल हुए मैच में राजस्थान टीम ने चेन्नई टीम को हराते हुए आईपीएल में अपना खाता खोला है। दो मैच हारने के बाद राजस्थान ने ये जीत हासिल की है। गुवाहाटी में हुए मैच में राजस्थान ने चेन्नई को 6 रनों से जीत हासिल की थी। रियान (Riyan Parag) इस मैच में राजस्थान के कप्तान के तौर पर टीम की कमान सम्भाले हुए है।
यह भी पढ़ें : अर्जुन कपूर के बाद इस क्रिकेटर को डेट कर रही हैं मलाइका अरोड़ा! IPL 2025 के बीच वायरल हुई दोनों की तस्वीरें