Riyan Parag

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने बल्ले से इस वक्त जिस तरह का कारनामा करना शुरू किया है, उसके दम पर वह हर जगह वाह वाही लूट रहे हैं. घरेलू क्रिकेट के दम पर इस युवा खिलाड़ी ने टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की है.

आज हम रणजी ट्रॉफी में रियान पराग द्वारा खेले गए ऐसे ही एक तूफानी पारी की बात कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने मात्र 56 गेंद में तूफानी शतक लगाकर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. इस मैच में रियान पराग (Riyan Parag) ने जिस तरह का आक्रामक रूप अपनाया, उनके आगे तो गेंदबाजों की बोलती बंद हो गई जो बल्लेबाजी के दौरान कई बड़े-बड़े शॉट खेलते नजर आए.

Riyan Parag: 56 गेंद में लगाया धमाकेदार शतक

Riyan Parag

23 वर्षीय रियान पराग (Riyan Parag) भले ही इन दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर नजर आ रहे हैं लेकिन रणजी ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने एक बार फिर से अपने प्रदर्शन से चर्चा बटोरना शुरू कर दिया है. छत्तीसगढ़ के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए रियान पराग ने 56 गेंद में तूफानी शतक लगाने का काम किया. साथ ही साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया है.

दरअसल जनवरी महीने में छत्तीसगढ़ और असम के बीच जो मैच खेला गया, जिसमें असम की कप्तानी करने वाले रियान पराग ने कुल 87 गेंद का सामना करते हुए 155 रन बना डाले. अपनी इस पारी के दौरान रियान पराग ने 11 चौके और 12 छक्के भी लगाए. सबसे खास बात यह है कि एक कप्तान के रूप में रियान पराग ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए टीम के लिए यह पारी खेली, वरना उनकी टीम का कोई भी खिलाड़ी इस मैच में सही तरह से नहीं टिक पाया. इसी के साथ रियान पराग रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, इससे पहले यह रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम था.

छत्तीसगढ़ को 10 विकेट से मिली जीत

6,6,6,6,4,4,4.... Riyan Parag का तूफान, 56 गेंदों में जड़ा धमाकेदार शतक, गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

इस रोचक मुकाबले में देखा जाए तो असम के कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने भले ही अपनी भूमिका निभाई हो लेकिन टीम के बाकी खिलाड़ियों का सही तरह से समर्थन नहीं मिलने के कारण उनकी टीम बुरी तरह इस मैच में हारी. छत्तीसगढ़ की टीम ने 327 और 87 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में असम की टीम 159 और 254 रन ही बना सकी. नतीजा यह हुआ कि छत्तीसगढ़ ने 10 विकेट के भारी अंतर से इस मुकाबले को अपने नाम किया और असम की बुरी तरह हार हुई.

Read Also: विराट कोहली के विकेट ने ली 8वीं में पढ़ने वाली छात्रा की जान, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल देखते हुए आया हार्ट अटैक