Roadies Winner: रणविजय सिंह से लेकर आयुष्मान खुराना तक, जानिए आज किस मुकाम पर हैं रोडीज के ये 7 विजेता

मुंबई: टेलीविजन के एमटीवी चैनल का मोस्ट चर्चित रियलिटी शो ‘रोडीज’ (Roadies) युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है। Roadies टीवी के अब तक का सबसे सफल शो में से एक रहा है। इसे पहली बार साल 2003 में प्रसारित किया गया था, इसके अभी तक 15 सीजन आ चुके है और हर सीजन ने एक से बढ़कर एक विनर दिए है। इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे है इस शो के विनर्स के बारें में जो मौजूदा समय में क्या कर रहे हैं।

रणविजय सिंह

Rannvijay Singh

पहले सीजन के कंटेस्टेंट रह चुके रणविजय सिंह आज एक्टर, एंकर और वीजे हैं। इन्होंने शो के पहले सीजन में हिस्सा लिया था और जीत के बाद वह एमटीवी बीजे बन गए। रणविजय ने कई शोज में बतौर एंकर भी काम किया है। इतना ही नहीं वह कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। बता दें कि, उन्होंने साल 2009 में आई फिल्म लंदन ड्रीम्स और साल 2010 में आई एक्शन रिप्ले में नजर आए थे।

आयुष्मान खुराना

Ayushman Khurana

सीजन-2 के विनर रह चुके आयुष्मान खुराना आज एक फेमस एक्टर, सिंगर और राइटर बन चुके है। आयुष्मान ने कई टेलीविजन शोज भी होस्ट किए हैं, हालांकि अब वह फिल्मों में काम करते है और आज के समय में वह एक सफल कलाकार के रुप में अपनी पहचान बना चुके हैं। वह सामाजिक मानदंडों से जूझने वाले सामान्य पुरुषों के अपने चित्रण के लिए जाने जाते हैं, उन्हें कई पुरस्कारों के सम्मानित किया गया है।

विशाल करवाल

Vishal Karwal

एमटीवी के रोडीज के सीजन- 4 का हिस्सा रह चुके विशाल करवाल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वह रोडीज में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुके हैं। हालांकि, उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं चल सका लेकिन उन्होंने एक्टिंग की दुनियां में अपने कदम जमा लिए है। बता दें कि, उन्हें कई पॉपुलर सीरियल्स में देखा जा चुका है। इतना ही नहीं वह बिग बॉस 6 का भी हिस्सा रह चुके है।

प्रियांक शर्मा

Priyank Sharma

रोडीज के सीजन 4 का ही हिस्सा रह चुके प्रियांक शर्मा रोडीज के बाद कई टेलीविजन शोज में नजर आ चुके हैं। प्रियांक बिग बॉस सीजन 11 के भी कंटेस्टेंट रह चुके है।

प्रिंस नरूला

Prince Narula

रोडीज एक्स 2 में नजर आने वाले प्रिंस नरूला आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। हालांकि उन्हें पहचान रोडीज का सीजन एक्स 2 जीतने के बाद ही मिली। इसके बाद उन्होंने बिग बॉस 9 की ट्रॉफी जीती। रोडीज़ पर, वह एक साथ एक गैंग बॉस और एक जज है और उन्होंने काफी लोकप्रियता हासिल की है। इनके काफी प्रशंसक है।

शालीन मल्होत्रा

Shaleen Malhotra

रोडीज के सीजन 3 का हिस्सा बनने के बाद शालीन मल्होत्रा ने टेलीविजन पर डेब्यू किया। इसमें उनकी मेहनत रंग लाई जिसके बाद उन्हें लाडो 2, मेरे डैड की दुल्हन जैसे टेलीविजन शो में देखा गया है।

अय्याज अहमद

Ayaz Ahmed

रोडीज के सीजन 5 के कंटेस्टेंस रह चुके अय्याज अहमद भी आज टीवी इंडस्ट्री के जानें माने एक्टर बन चुके हैं। वह कई टीवी सीरीज में दिखाई दिए, जिनमें कितनी मोहब्बत है और दो दिल एक जान का भी शामिल है । जिसमें उन्होंने प्रमुख भूमिका निभाई। एमटीवी के लोकप्रिय शो कैसी ये यारियां में कबीर ठाकुर के रूप में उनके किरदार को लोगो ने काफी पसंद किया।