Robin Uthappa: आईपीएल की तर्ज पर ही जिंबाब्वे में t10 लीग का आयोजन किया गया है। इस लीग में भारतीय टीम के कई वेटरन खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ उन्ही खिलाड़ियों में रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) का नाम शामिल होता है। रॉबिन उथप्पा इस लीग में हरारे हेरिकेंस की तरफ से खेलते नजर आ रहे हैं। यह टीम संजय दत्त की मालिकाना हक वाली है जो पहले मुकाबले में हार गई थी। लेकिन उसके बाद अब रॉबिन उथप्पा ने अपने बल्ले से अगले ही मुकाबले में ऐसा हाहाकार मचाया है कि उन्होंने सूर्यकुमार यादव की याद दिला दी है।
रॉबिन उथप्पा ने जिंबाब्वे में जाकर मचाया तहलका
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) इन दिनों जिंबाब्वे में जाकर अपनी बल्लेबाजी का परचम लड़ाते नजर आ रहे हैं। रॉबिन उथप्पा ने हरारे और जोबर्ग के बीच हुए मुकाबले में 31 रनों की तूफानी पारी खेली। सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे रॉबिन उथप्पा ने मैदान के चारों तरफ ताबड़तोड़ शॉट लगाएं। उनकी इस शानदार बल्लेबाजी को देखकर विपक्षी टीम के सारे गेंदबाज चारों खाने चित नजर आए। रॉबिन उथप्पा की धमाकेदार पारी की वजह से हरारे हेरिकेंस निर्धारित 10 ओवर में 106 रन के लक्ष्य देने में कामयाब रही। रॉबिन उथप्पा की शानदार पारी को उनसे गेंदबाजों ने बर्बाद नहीं जाने दिया। आखिरी गेंद तक चले इस रोमांचक मुकाबले में आखिरकार संजय दत्त की टीम ने शानदार तरीके से जीत हासिल कर ली।
रॉबिन उथप्पा ने कर दी चौकों और छक्कों की बौछार
.@robbieuthappa's crucial knock sets the tone as he leads @HarareHurricane to an impressive win! 🔥
📸: Zimbabwe Cricket #RobinUthappa #HarareHurricanes #ZimAfroLeague pic.twitter.com/Qm4qiGWjnY
— NuStart Sports (@NustartSports) July 24, 2023
रॉबिन उथप्पा ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो। लेकिन उनकी बल्लेबाजी अभी भी बेहद शानदार है। रॉबिन उथप्पा ने अपनी 31 रनों की पारी के लिए सिर्फ 20 गेंदों का सामना किया। 150 से भी ऊपर की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने 2 छक्के और 3 शानदार चौके लगाए। उनकी शानदार बल्लेबाजी को देखकर लग ही नहीं रहा था जैसे उन्होंने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पहले तो उनकी टीम ने 105 रन बनाया। उसके बाद गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत इस टीम ने दो रनो से मुकाबला जीत लिया। इस मुकाबले में रॉबिन उथप्पा की पारी की सभी लोग खूब सराहना करते नजर आए।