Rohit-Agarkar-Ruined-The-Career-Of-These-3-Players-Of-Team-India

Team India: सोमवार को सलेक्शन कमेटी की बैठक के बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया। एक तरफ चयनकर्ताओं ने तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट से अपने करियर को शुरू करने का सुनहरा मौका दिया, तो वहीं, कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टीम से ड्रॉप कर उनका करियर बर्बाद कर दिया है।

आज हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो अजीत अगरकर और रोहित शर्मा की नजरअंदाज़ी के चलते जल्द ही अपने करियर को समाप्त करने की घोषणा कर कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि कौन हैं वे खिलाड़ी –

1. युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal
Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी घूमती हुई गेंदों पर दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज को नचा चुके हैं। वे भारत के लिए टी20 प्रारूप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। वहीं, भारत को एशिया कप 2023 के अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलने हैं, जहां स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। मगर इसके बादजूद कुछ मैच में ख़राब प्रदर्शन करने वाले यूजी को टीम से बाहर कर दिया गया है। ऐसे में अगर चहल को यहां मौका नहीं दिया जा रहा, तो भविष्य में कहीं और दिया जाना भी मुश्किल नजर आ रहा है। संभावना है कि अब चहल जल्द ही सन्यांस का ऐलान भी कर दें। एशिया कप की टीम से ड्रॉप होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट शेयर किया था, जिससे उनकी सन्यांस लेने की संभावनाओं को काफी बल मिल गया है।

33 साल के चहल ने अब तक टीम इंडिया के लिए 72 एकदिवसीय मुकाबलों में 5.26 के इकॉनमी रेट से किफायती गेंदबाजी करते हुए 121 विकेट झटके हैं। वहीं, 80 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 96 विकेट दर्ज हैं।

2. अर्शदीप सिंह

Arshdeep Singh
Arshdeep Singh

तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने छोटे से अंतर्राष्ट्रीय करियर में काफी नाम कमा लिया है। हाल ही में उन्होंने जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज तेज गेंदबाजों का एक बड़ा रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया था। जी हां, अर्शदीप अब भारत के लिए सबसे तेज 50 टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने महज 33 मुकाबलों में यह मुकाम हासिल किया है। इतना बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद अर्शदीप को टीम में जगह ने देने पर रोहित शर्मा और अजीत अगरकर पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। कोई भी खिलाड़ी अपना बेस्ट देने के बाद भी टीम से ड्रॉप होता है, तो इससे उसका मनोबल टूट जाता है। ऐसे में अर्शदीप सिंह भी निराश होकर सन्यांस की घोषणा कर सकते हैं।

3. दीपक चाहर

Deepak Chahar
Deepak Chahar

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ तेज गेंदबाज दीपक चाहर पिछले कुछ समय से चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में असफल रहे हैं। अपनी स्विंग होती गेंदों से बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाले दीपक पिछले कुछ समय से अपनी चोटों से भी परेशान रहे। मगर आईपीएल 2023 में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बावजूद उन्हें किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला। शायद 31 साल के चाहर अब चयनकर्ताओं की भविष्य की योजनाओं का भी हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में दीपक चाहर भी इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यांस लेकर अपना पूरा फोकस फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर करना चाहेंगे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 13 ओडीआई में 16 विकेट और 24 टी20 इंटरनेशनल में 29 विकेट चटकाए हैं।