वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर 2023 को हो जाएगी। पहला मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पूर्व विजेता इंग्लैंड और पूर्व उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला है। इस मुकाबले के शुरु होने में केवल 1 महीने का वक्त बचा हुआ है और इस बीच अब 5 सितंबर की तारीख बेहद खास हो जाती है। वजह, इस दिन तक वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भाग ले रही तमाम 10 टीमों को अपनी-अपनी स्कवॉड टीम की घोषणा कर देनी है। भारतीय टीम (Team India) की घोषणा भी 5 सितंबर को ही होने वाली है। इस टीम में कप्तान रोहित शर्मा तथा टीम के कोच राहुल द्रविड़ के पसंदीदा खास खिलाड़ियों की भरमार भी हो सकती है। साथ ही तीन बड़े खिलाड़ियों का टिकट भी कट सकता है।
03.) संजू सैमसन
वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए चुनी जाने वाली टीम इंडिया (Team India) से विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का टिकट कट भी सकता है। संजू सैमसन को एशिया कप 2023 की टीम में भी नहीं चुना गया है। संजु सैमसन एक धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। वनडे फॉर्मेट में उनका बैटिंग औसत 55 का है। इसके बावजूद उनको भारत की नेशनल टीम में जगह नहीं मिलने वाली है। विकेटकीपर के रुप में ईशान किशन तथा केएल राहुल जैसों को मौका मिलने की संभावना अधिक है। ईशान किशन रोहित के पंसदीदा प्लेयर भी हैं और पाकिस्तान के खिलाफ बढ़िया पारी भी उन्होंने खेली थी। वहीं केएल राहुल का फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा है, मगर वे भी कोच राहुल द्रविड़ के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। क्योंकि दोनों ही कर्नाटक से बिलोंग करते हैं।