02.) युजवेंद्र चहल
वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की टीम से युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का पत्ता कटना भी लगभग पूरी तरह से तय माना जा रहा है। एशिया कप 2023 में भी उनको नहीं चुना गया है। इसके अलावा बीते साल हुई टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी उन्हें एक भी मैच खिलाया नहीं गया था। वहीं युजवेंद्र चहल की जगह बाएं हाथ के धाकड़ स्पिनर कुलदीप यादव को वर्ल्ड कप 2023 की टीम में शामिल किए जाने की पूरी संभावनाएं जताई जा रही है। वहीं जहां युजवेंद्र चहल ने 72 एकदिवसीय मैचों में कुल 121 विकेट लिए हैं। बल्कि इसके विपरीत कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने तो 86 वनडे मैचों 141 विकेट लिए हैं।