Rohit Has Ended The Career Of The Real Alexander Of Champions Trophy.
Champions Trophy

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन शेष है। पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस बेसब्री से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। यह मेगा इवेंट 19 फरवरी से शुरू होगा और 9 मार्च तक विश्व की 8 सबसे बेस्ट टीम ख़िताब के लिए जंग करेंगी।

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के पन्नों को पलट के देखें तो एक भारतीय बल्लेबाज ने इस टूर्नामेंट में जमकर धमाल मचाया है। मगर कप्तान रोहित शर्मा की मनमानी के चलते इस खिलाड़ी का करियर खत्म हो चुका है।

Champions Trophy का सिकंदर है यह खिलाड़ी

Champions Trophy
Champions Trophy

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का मंच काफी रास आता था। यहां उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी ज्यादा रन बनाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज क्रिस गेल और श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने से भी बढ़िया प्रदर्शन दिखाया है।

यही वजह है कि गब्बर को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का असली सिकंदर कहा जाता है। आइये शिखर के आंकड़ों पर भी एक नजर डालते हैं –

यह भी पढ़ें: आखिरकार उस तारीख का हो गया खुलासा, जिस दिन टीम इंडिया को अलविदा कहेंगे रोहित शर्मा, फैंस को देंगे आंसू

कितने बनाए हैं रन?

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में शिखर धवन तीसरे नंबर पर आते हैं। क्रिस गेल ने इस टूर्नामेंट में खेले 17 मुकाबलों में 791 रन बनाए हैं, जबकि महेला जयवर्धने ने 22 मैचों में 742 रन बनाए हैं। मगर फिर भी गब्बर इन दोनों से आगे हैं।

क्योंकि उन्होंने महज 10 ही पारियों में 701 रन जड़ दिए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और इतने ही अर्धशतक जड़े हैं। अगर शिखर ने कुछ और मुकाबले खेले होते तो वे आसानी से गेल और महेला को पीछे छोड़ सकते थे।

पिछले साल लिया संन्यास

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

39 साल के शिखर धवन ने पिछले साल अगस्त में भारतीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। वे लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे, जिसके चलते उन्होंने रिटायरमेंट का फैसला लिया और अब वे दुनिया की अन्य फ्रेंचाइजी लीगों में धमाल मचाते हुए नजर आते हैं।

यह भी पढ़ें: एक भी वनडे मैच खेलने लायक नहीं थे ये 2 फ्लॉप खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की वजह से खेल गए पूरी सीरीज़