Rohit-Kohli-Are-Going-To-Retire-From-Odi

ODI : भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे, रोहित शर्मा और विराट कोहली, जल्द ही वनडे  क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं। टेस्ट और टी20 क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके ये दोनों दिग्गज अब सिर्फ वनडे प्रारूप में टीम इंडिया की जर्सी पहनते हैं। लेकिन अब संकेत मिल रहे हैं कि इन दोनों खिलाड़ियों के इनके आखिरी वनडे (ODI) क्रिकेट मैच खेलने का समय तय कर दिया गया है। आईये जानते हैं,,ये दोनों खिलाड़ी किस दिन अपना आखिरी मैच खेलेंगे।

इस दिन अपना आखिरी ODI खेलेंगे दोनों दिग्गज

Odi

दरअसल विराट और रोहित अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में अपना आखिरी ODI खेल सकते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की योजना है कि भारत के आगामी दौरे के दौरान कोहली और रोहित को एक यादगार विदाई दी जाए।

टीम इंडिया अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी। CA के CEO टॉड ग्रीनबर्ग ने एक इंटरव्यू में कहा कि यह शायद आखिरी मौका होगा जब ऑस्ट्रेलियाई धरती पर विराट और रोहित खेलते नजर आएंगे, और अगर ऐसा हुआ तो CA शानदार विदाई सुनिश्चित करेगा।

यह भी पढ़ें-अपनी बहू को देख बेकाबू हो गए थे विनोद खन्ना! चूहे की तरह कुत्तर डाले थे होंठ

संन्यास की संभावनाएं, लेकिन पुष्टि नहीं

हालांकि रोहित शर्मा और विराट कोहली की ओर से वनडे संन्यास को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन संकेत यही हैं कि वे अब धीरे-धीरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (InterNational Cricket) से विदाई की ओर बढ़ रहे हैं।

विराट कोहली वनडे में 57.88 के औसत से रन बना चुके हैं और रोहित ने भी हाल ही में 2027 वर्ल्ड कप तक खेलने की इच्छा जताई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में संभावित आखिरी सीरीज़ के बाद तस्वीर और साफ हो सकती है।

बांग्लादेश दौरे पर होंगे एक्शन में

इससे पहले, दोनों सीनियर खिलाड़ी अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर एक्शन में दिखाई दे सकते हैं। भारत 17, 20 और 23 अगस्त को बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे खेलेगा। इसके बाद 26, 29 और 31 अगस्त को तीन टी20 मुकाबले भी होंगे।

अगर वाकई रोहित शर्मा और विराट कोहली इस साल के अंत में वनडे क्रिकेट को अलविदा कहते हैं, तो यह भारतीय क्रिकेट के एक स्वर्णिम युग का अंत होगा। दोनों खिलाड़ियों ने न सिर्फ रिकॉर्ड बनाए, बल्कि करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है।

यह भी पढ़ें-संजू सैमसन ने छोड़ा पुरानी टीम का साथ, अब नई फ्रेंचाइजी के लिए खेलते आएंगे नजर

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...