IND vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) पहले टेस्ट में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने सभी को निराश किया है. मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम और उनके चाहने वालों को बेंगलुरु टेस्ट में चौंका दिया. टॉम लेथम की न्यूजीलैंड ने रोहित की सेना को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 8 विकेट से हराया. इन सभी में बल्लेबाजों के योगदान ने ख़ासा निराश किया है.
ऐसे में एक बल्लेबाज रहा जो रोहित शर्मा के निशाने पर है और रोहित उससे काफी नाराज हैं. क्योंकि वो बल्लेबाज ना सिर्फ न्यूजीलैंड टेस्ट (IND vs NZ), बल्कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी प्रदर्शन नहीं कर पाया था. इस गुस्से के चलते रोहित ने उसे अब टेस्ट टीम से निकालने का पूरा मन बना लिया हैं.
न्यूजीलैंड द्वारा मिली हार से निराश हैं रोहित
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड (IND vs NZ) ने 8 विकेट से ऐतिहासिक जीत हासिल की है. इसमें भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का बेकार प्रदर्शन सामने आया हैं. एक बार फिर से राहुल लुढ़क गए और उनके बल्ले से कोई रन नहीं निकला. पहली पारी में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे, जबकि दूसरी पारी में जब उनसे उम्मीद थी तो भी भारतीय पारी (IND vs NZ) को आगे नहीं ले जाया जा सका. राहुल फ्लॉप हो गए. इसके चलते उनकी टेस्ट टीम में जगह को लेकर काफी समय से सवाल हो रहे हैं.
आगामी टेस्ट से इस खिलाड़ी को करने जा रहे हैं बाहर
ये सवाल तब और भी उठता है जब न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच (IND vs NZ) में सरफराज खान एक ऐसे बल्लेबाज के रूप में नजर आते हैं जो उन्हें एक शानदार बल्लेबाज के रूप में प्लेइंग 11 से बाहर बैठा रहा है. पहली पारी में जीरो पर आउट होने वाले केएल राहुल से दूसरी पारी में बड़े स्कोर की उम्मीद थी. लेकिन वह अधिकतम 12 रन बनाकर आउट हो गए. जिस वजह से भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में हार गई. अगर एक सत्र का भी खेल पूरा होता है तो न्यूजीलैंड इस मैच (IND vs NZ) को आसानी से अपने नाम नहीं कर सकता था. केएल राहुल की अब उनके प्रशंसक भी आलोचना कर रहे हैं.
राहुल के प्रदर्शन से निराश दिखें हैं कप्तान
उनके आखिरी 10 टेस्ट मुकाबलों के बारे में बात की जाए तो बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में पहले टेस्ट में 22 और 22 रन बने थे, दूसरे मैच में 10 और 12 रन बने हुए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 20 रन, वहीं दूसरे टेस्ट में 17 और 1 रन बने थे. साउथ अफ्रीका के विदेशी दौरे पर वे पहले ग्रुप में 101 और 4 रन बनाकर आउट हुए.
टेस्ट सीरीज़ (IND vs NZ) के दूसरे मैच में उनके बल्ले से 8 रन आए थे. बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में हुई सीरीज में उन्होंने 16 और 22 बल्लेबाजों की पारी खेली थी. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 68 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में उन्हें बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा नहीं मिला था.
अब शायद ही मिलेगा मौका
केएल राहुल के लिए उनके अंतिम 10 टेस्ट रिकॉर्ड्स बड़े रोचक रहे हैं. उनके बल्ले से आखिरी शतक 2023 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था. इसके बाद से ही उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ आने वाले टेस्ट मैच में खेलना असम्भव लग रहा है. रोहित शर्मा समेत टीम के कोच भी उनकी इस पारियों से काफी नाराज हैं. जिस वक्त टीम को उनकी जरूरत थी वो अच्छी पारी खेलने में सक्षम नहीं रहे थे. जिसके चलते न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ़ अब उन्हें आने वाले टेस्ट मैच में मौका मिलना असम्भव सा लग रहा हैं.
यह भी पढ़ें : भारत-न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज के बीच पुजारा और रहाणे ने किया संन्यास का ऐलान, छोड़ी टीम इंडिया में दोबारा खेलने की आस