Rohit Played A Explosive Innings While Playing For Nepal.

Rohit : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खेले जाने वाले 5 मुकाबलों की टेस्ट शृंखला के लिए भारतीय टीम इस समय पर्थ में तैयारियां करती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि पहले मैच में टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कुछ कारणों की वजह से उपलब्ध नहीं रहेंगे। वह इस शृंखला के दूसरे टेस्ट मैच से टीम इंडिया को ज्वाइन कर सकते है। हालांकि इस बीच सोशल मीडिया पर उनके नेपाल में एक बेहतरीन पारी खेलने की बात की जा रही है।

Rohit ने खेली बेहतरीन पारी

Rohit
Rohit

टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट व वनडे फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हाल ही में एक बच्चे के पिता बने है, वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में टीम के साथ जुड़ सकते है। इस दौरान सोशल मीडिया पर फैंस बीच नेपाल की ओर से रोहित के 95 रनों की नाबाद पारी को लेकर खूब चर्चा की जा रही है। आपको जानकारी के लिए बता दें जिस बल्लेबाज की बात की जा रही है वह भारतीय टीम के दिग्गज रोहित शर्मा नहीं, बल्कि नेपाल के स्टार बल्लेबाज रोहित पौडेल है।

शानदार बल्लेबाजी से जीता फैन का दिल

Rohit
Rohit

नेपाल के धाकड़ खिलाड़ी रोहित पौडेल (Rohit Paudel) के जिस 95 रनों की नाबाद पारी की चर्चा प्रशंसकों के बीच इस समय तेजी से हो रही है। यह पारी उन्होंने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लीग 2 में फरवरी 2023 में स्कॉटलैंड के विरुद्ध खेले गए मैच में खेली थी। इस दौरान उन्होंने 101 गेंदों का सामना किया था और पारी के दौरान 7 चौके और 4 छक्के लगाए थे।

यह भी पढ़े: मोहम्मद शमी नहीं बल्कि टी नटराजन को गौतम गंभीर ने भेजा बुलावा, ऑस्ट्रेलिया में इस गेंदबाज की जगह कराई एंट्री

टीम को दिलाई जीत

Rohit
Rohit

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लीग-2 में नेपाल और स्कॉटलैंड (NEP vs SCO) के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में जार्ज मुंशी के 60 रन और अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान की बदौलत 212 रन बनाएं थे। जवाब देने उतरी नेपाल की टीम ने रोहित पौडेल के नाबाद 95 रनों की पारी की बदौलत यह लक्ष्य 2 विकेट शेष रहते 44.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, जसप्रीत बुमराह बने कप्तान, तो रोहित – विराट हुए बाहर

"