Rohit Sharma And Gautam Gambhir Did Injustice To Kl Rahul
KL Rahul

KL Rahul: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 280 रन के विशाल अंतर से अपने नाम कर लिया है। मेजबानों को अंतिम पारी में 515 रन का विशाल लक्ष्य हासिल करना था, लेकिन वे महज 234 रन बनाकर ढेर हो गए। इस बड़ी जीत के बावजूद पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर आकाश चोपड़ा कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के एक फैसले से खुद नहीं हैं और वे जमकर उनकी आलोचना कर रहे हैं।

KL Rahul के साथ हुआ अन्याय

Kl Rahul
Kl Rahul

आकाश चोपड़ा का कहना है कि भारत को दूसरी पारी में स्कोर घोषित करने से पहले केएल को पर्यात बैटिंग का समय देना चाहिए था। मैच में दो दिन शेष थे। ऐसे में अच्छे टच में नजर आ रहे केएल राहुल (KL Rahul) दूसरी पारी में बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते थे। दरअसल, पहली पारी के आधार पर 227 रन से आगे चल रहे भारत के लिए दूसरी पारी में ऋषभ पंत और शुभमन गिल के बीच चौथे विकेट के लिए विशाल साझेदारी हुई। दोनों ने शतक जड़ते हुए भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

ऐसे में ऋषभ के आउट होने के बाद जब केएल राहुल (KL Rahul) मैदान पर उतरे तो उन्होंने भी आक्रामक बल्लेबाज की। उन्होंने महज 19 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 22 रन की पारी खेली। उम्मीद थी कि खराब फॉर्म से जूझ रहे राहुल आज बड़ी पारी खेलेंगे। मगर तभी भारत की पारी घोषी कर दी गयी।

यह भी पढ़ें : कंगारुओं की लंका लगाने को तैयार है टीम इंडिया का नया बुमराह, मजबूरी के आगे नहीं टेके घुटने, अब मचा रहा है धमाल

क्या बोले आकाश चोपड़ा?

Kl Rahul
Kl Rahul

47 साल के आकाश चोपड़ा ने पारी घोषित करने के फैसले की आलोचना करते हुए और केएल के साथ सांत्वना जाहिर करते हुए कहा, “आपने इनसे (केएल राहुल से) ओपन भी कराया, आपने मध्यक्रम में खिलाया किया। अब निचले क्रम में भेज दिया और बल्लेबाजी का मौका मिला तो आपने उनको पूरा समय नहीं दिया। अगर वो इस बात से नखुश होते हैं तो उन्हें होना भी चाहिए। जैसा हम सभी महसूस कर रहे हैं।”

आपको बता दें की आकाश ने यह बात जियो सिनेमा पर कमेंट्री करते हुए ऑन एयर कही। मगर इसके बाद उन्होंने इस मामले पर फोकस करते हुए सोशल मीडिया पर भी एक पोस्ट शेयर किया।

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

Aakash Chopra
Aakash Chopra

आकाश चोपड़ा ने अपने X अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “यह थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन फिर ऐसा हुआ है। भारत के पास फॉलो-ऑन लागू करने का विकल्प था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया, क्योंकि बल्लेबाजों को एक और मौका देना उचित था। लंबे समय के बाद टेस्ट मैच खेला जा रहा है।”

“राहुल (KL Rahul) जो बहुत अच्छा खेल रहे थे, उन्हें भी पूरी बल्लेबाजी का मौका दिया जाना चाहिए था। अगर पहले 5 बल्लेबाजों के रन महत्वपूर्ण थे, तो नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज के लिए ऐसा क्यों नहीं था?”

यह भी पढ़ें : जारी हुआ एशिया कप 2024 का कार्यक्रम, इस दिन खेला जाएगा IND vs PAK हाईवोल्टेज मुकाबला, देखिए पूरा शेड्यूल

"