Rohit Sharma And Virat Kohli Announce Retirement After Winning T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : अमेरिका तथा वेस्टइंडीज के मेजबानी में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब भारतीय टीम (Team India) के नाम किया है। बारबाडोस में खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से टी20 अंतरराष्ट्रीय से सन्यास की घोषणा कर दिया है। इन दोनों दिग्गज क्रिकेटर के इस फैसले से फैंस थोड़े से दुखी जरूर हुए है।

रोहित – विराट ने किया सन्यास का ऐलान

रोहित-विराट के युग का हुआ अंत, टी20 विश्व कप जीतते ही संन्यास का किया ऐलान, करोड़ों फैंस को दिया रूला 

बारबाडोस में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए रोमांचक मुकाबले में एडेन मार्करम की अगुवाई वाली भारतीय टीम को मात देकर टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया है। इस दौरान मैच के बाद फाइनल मुकाबले मैच विनिंग पारी खेलने वाले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड पाने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर सबको चकित कर दिया।

वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की घोषणा की टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल उनका अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच रहा। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के टी20 क्रिकेट से सन्यास लेने के निर्णय से फैंस का जरूर थोड़ा निराश किया है लेकिन प्रशंसक भारतीय टीम के टी20 विश्व कप 2024 जीतने पर बेहद खुश है।

यह भी पढें: ‘मेरे दिल की धड़कनें…..’ एमएस धोनी ने दी टीम इंडिया को जीत की बधाइयां, जन्मदिन के तोहफे के लिए किया शुक्रिया अदा

T20 World Cup 2024 का खिताब भारत के नाम 

T20 World Cup 2024 Champions Team India
T20 World Cup 2024 Champions Team India

अमेरिका और वेस्टइंडीज के मेजबानी में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)में टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के शुरुआत से अच्छा प्रदर्शन करते हुए अंत में दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में मात देकर मेगा इवेंट का खिताब अपने नाम किया है। बात अगर मैच की करें तो भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में विराट कोहली के 76 रनों की शानदार पारी और अन्य बल्लेबाजों के महत्वपूर्ण योगदान को बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाएं थे। जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 169 रन हो बना सकी और यह 7 रन से हार गई। फैंस भारत की जीत के साथ खुश है लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के संन्यास लेने के कारण थोड़े से मायूस जरूर है।

यह भी पढें :राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम ने दी विदाई, विराट-रोहित ने कंधे पर उठाया, दिल छूने वाली तस्वीरें हुई वायरल

"