Rohit Sharma And Virat Kohli Decided To Retire From Odi And Test
Virat Kohli and Rohit Sharma

Virat Kohli: टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। यह श्रृंखला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के जारी चक्र के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है, जिसका फाइनल अगले साल जून में खेला जाएगा। माना जा रहा है कि टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) इसके बाद टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे। मगर अब उनके करियर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

कब सन्यांस लेंगे रोहित – Virat Kohli

Rohit And Virat
Rohit And Virat

रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद फैंस को हैरान करते हुए टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस की घोषणा कर दी थी। इसके बाद माना जा रहा है कि दोनों दिग्गज अगले डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद टेस्ट क्रिकेट और 2027 वनडे वर्ल्ड कप के बाद पूरी तरह क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। मगर अब इस मामले में पूर्व भारतीय बैटिंग कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें : IPL 2025: मेगा ऑक्शन को लेकर बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, तारिख और वेन्यू के साथ जारी की यह महत्वपूर्ण जानकारी

क्या बोले संजय बांगर?

Sanjay Bangar
Sanjay Bangar

51 साल के संजय बांगर ने एक पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) के क्रिकेट करियर पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा तक तक भारत के लिए खेलना जारी रखेंगे, जब तक उनका शरीर और फिटनेस उनका साथ देगी। बांगर ने महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ का उदाहरण देते हुए कहा कि उन दोनों ने भी लगभग 40 की उम्र तक क्रिकेट खेला था।

वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) की बात करते हुए पूर्व बैटिंग कोच का कहना है कि वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे आखिर में सन्यांस लेंगे और लगभग अगले 5 वर्षों तक रेड बॉल क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

शानदार रहा है करियर

Rohit Sharma And Virat Kohli
Rohit Sharma And Virat Kohli

आपको बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत के लिए लगातार क्रिकेट खेला है और अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। कोहली ने भारत के लिए अब तक 113 टेस्ट, 295 वनडे और 125 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं, जिनमें उन्होंने क्रमशः 8848, 13906 और 4188 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 80 शतक भी दर्ज हैं।

दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने भारत के लिए 59 टेस्ट, 265 वनडे और 159 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। इनमें उन्होंने कुल 21632 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं हिटमैन के नाम 48 अंतर्राष्ट्रीय शतक भी दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे अमीर तिरुपति मंदिर के रहस्यों के बारे में? जहां विर्जमान है भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी!

"