ODI : भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े सितारे रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे क्रिकेट (ODI) से भी जल्द संन्यास ले सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद अब दोनों खिलाड़ी सीमित ओवरों की अपनी शानदार यात्रा को भी विराम देने की तैयारी में हैं।
टीम इंडिया में नई पीढ़ी के खिलाड़ियों के उभार और भविष्य की योजना को देखते हुए यह माना जा रहा है कि रोहित और कोहली आने वाली वनडे सीरीज के बाद अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ हो सकती है अंतिम ODI सीरीज
सूत्रों के मुताबिक भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त में होने वाली तीन मैचों की वनडे (ODI) सीरीज रोहित और कोहली के लिए अंतिम साबित हो सकती है। यह सीरीज 17 अगस्त से शुरू होकर 23 अगस्त को खत्म होगी।
ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित और कोहली दोनों ही 23 अगस्त को अपना आखिरी वनडे (ODI) मैच खेल सकते हैं। हालांकि अभी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और रोहित-कोहली की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
यह भी पढ़ें-सीजफायर के बाद भी नहीं कम हुआ भारत का दर्द, पाक गोलीबारी में घायल हुए 2 BSF जवानों ने तोड़ा दम
फेयरवेल मैच को लेकर फैंस में उत्सुकता
फैंस के बीच इस बात को लेकर जबरदस्त उत्साह है कि क्या उन्हें अपने चहेते खिलाड़ियों का आखिरी मुकाबला देखने को मिलेगा। सोशल मीडिया पर पहले ही ‘फेयरवेल मैच’ की मांग उठने लगी है। अगर यह ODI सीरीज आखिरी होती है, तो यह मैच एक युग का अंत साबित होगा।
सदाबहार करियर, कई यादगार पल
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वनडे (ODI) क्रिकेट में भारत के लिए कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं। रोहित ने जहां तीन दोहरे शतक जड़े हैं, वहीं कोहली ने 50 से अधिक शतकों के साथ वनडे में लगातार रन बनाए हैं।
दोनों खिलाड़ियों ने वनडे (ODI), टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत को कई मैचों में जीत दिलाई और क्रिकेट प्रेमियों को अनगिनत यादें दीं। उनका योगदान भारतीय क्रिकेट इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।
इन दोनों दिग्गजों की विदाई के साथ ही भारतीय क्रिकेट में एक युग का पटाक्षेप हो जाएगा।नई पीढ़ी जरूर तैयार है, लेकिन कोहली-रोहित जैसा अनुभव और दबदबा दोबारा मिलना आसान नहीं होगा। इनकी मौजूदगी ने न सिर्फ मैदान,बल्कि ड्रेसिंग रूम में भी टीम को संबल दिया है।