Team India : भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। जिसका पहला मैच पर्थ में शुरू हो चुका है। ये सीरीज भारत के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। टीम इंडिया (Team India) पिछले दो बार से ऑस्ट्रेलिया सरजमी में ये टेस्ट सीरीज जीतती आ रही है। हालांकि, इस बार कंगारू टीम बदला लेने के लिए उतरेगी। इन सब के बीच खबर आ रही है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली इस सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते है।
7 जनवरी को संन्यास लेंगे रोहित शर्मा
न्यूजीलैंड सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा पर पर कई सवाल उठ रहे है। ऐसे में अगर रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) इस दौरे पर हार जाती है तो सीनियर बल्लेबाज रोहित संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। आपको बता दें रोहित पहले ही टी-20 से संन्यास ले चुके हैं। कप्तान ने भारत के लिए 64 टेस्ट खेलें हैं जिसमें उन्होंने 4270 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस सीरीज में वह कैसा प्रदर्शन करने वाले है।
विराट कोहली भी लेंगे संन्यास
टीम इंडिया (Team India) के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली की बात करे तो पिछली दो सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। विराट पहले ही टी-20 से संन्यास ले चुके हैं। वह अब सिर्फ वनडे और टेस्ट कि तरफ फोकस कर रहे हैं। लेकिन अब लग रहा है कि वह टेस्ट से भी जल्द संन्यास कि घोषणा कर सकते हैं। किंग कोहली ने कईं शानदार पारियां खेली हैं। उन्होंने भारत के लिए 116 टेस्ट खेलें हैं जिसमें उन्होंने 9 हजार से अधिक रन बनाए हैं।
BGT में आखिरी बार आयेंगे नजर
पिछले कुछ समय से टीम इंडिया (Team India)में बदलाव देखने को मिल रहा है। युवा खिलाड़ी तेजी से टेस्ट टीम में जगह बना रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। ऐसे में टीम के ज़्यादातर सीनियर खिलाड़ियों का यह आखिरी ऑस्ट्रेलियाई टूर हो सकता है। कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, कि ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर यह आखिरी बार्डर गावस्कर ट्रॉफी हो सकती है।
दरअसल इन दोनों सीनियर प्लेयर्स की उम्र 35 साल से ज्यादा है। कोहली इस समय 36 साल के हो चुके हैं। तो वहीं रोहित 37 के ऐसे में माना जा रहा है। कि दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते है।
रिंकू-रियान की हुई टेस्ट टीम में एंट्री, अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड घोषित