Team India: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई जिसमें भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। ऐसी हार जो आज तक कोई भी टीम भारत को उसी की सर जमीन पर नहीं दे पाई। अब इस हार के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। आपको बता दें रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। अब ऐसे में माना जा रहा है दोनों खिलाड़ी जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते है।
Team India: भारत के बाहर खेलेंगे टेस्ट सीरीज
कैप्टन रोहित शर्मा और किंग कोहली के पास शायद ही अब इस कलंक को धोने का समय मिले। जिसकी वजह है टीम इंडिया का शेड्यूल और रोहित- कोहली की उम्र। टीम इंडिया (Team India) अपने घर पर इस शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरा करने वाली है जहां उसे पाँच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले 11 महीने तक भारत के बाहर ही टेस्ट सीरीज खेली जानी है।
Team India अगले साल घर में खेलेगी सीरीज
फ्यूचर टूर प्रोग्राम के अनुसार भारतीय टीम अब अगले साल घर पर टेस्ट सीरीज खेलेगी जो वेस्ट इंडीज के खिलाफ होगी। यह सीरीज अगले साल अक्टूबर में खेली जाएगी। टीम इंडिया (Team India) के दोनों दिग्गजों की उम्र और फॉर्म को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि वे अगले साल अक्टूबर तक टेस्ट फॉर्मेट खेल भी रहे होंगे या नहीं। आपको बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद से ही लगातार दोनों खिलाड़ियों के रिटायरमेंट की मांग उठ रही है।
रोहित- विराट जल्द ले सकते है संन्यास
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली कई मौकों पर यह भी कह चुके हैं कि उनके लिए उनका परिवार अहम है। अब वह उम्र के ऐसे पड़ाव पर है जहां उनके लिए जितना अहम क्रिकेट है उतना ही अहम उनका परिवार। ऐसे में इस बात की संभावना है की यह दोनों ही खिलाड़ी क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट को जल्द ही अलविदा कह देंगे।