IPL 2025: आईपीएल 2025 की तैयारी जोरों पर है। बीसीसीआई के निर्देशानुसार, अब टीमों ने खिलाड़ियों की रिटेन लिस्ट जारी करना शुरू कर दिया है। इसी के साथ माना जा रहा है की आने वाले दिलों में मैनेजमेंट के द्वारा नीलामी को भी आयोजित किया जाएगा। इन सब के बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है जिसके मुताबिक, टीम इंडिया के 2 बेहतरीन खिलाड़ी IPL 2025 में हिस्सा लेते हुए नही लेंगे। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, इस बार आईपीएल में वो मजा नहीं आएगा जो पिछले कुछ सीजन में था।
IPL 2025 में नहीं खेलेंगे Rohit-Virat
IPL 2025 को लेकर एक ओर जहां तैयारियां तेजी से शुरू हो चुकी हैं तो वहीं दूसरी ओर यह खबर भी तेजी से वायरल हो रही है कि, टीम इंडिया के 2 स्टार बल्लेबाज IPL 2025 में हिस्सा नहीं लेंगे। खबरों की मानें तो खुद की फिटनेस और बेहतरीन फॉर्म को बनाए रखने के लिए भारतीय टीम के 2 धुरंधर रोहित शर्मा और विराट कोहली आईपीएल में हिस्सा नहीं लेंगे। इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस मायूस नजर आ रहे हैं।
क्या है वजह?
ऐसा माना जा रहा है कि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली खुद की बेहतरीन फॉर्म को पाने के लिए IPL 2025 में हिस्सा नहीं लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये दोनों ही दिग्गज इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट में भाग लेते हुए नजर आएंगे। ऐसी संभावनाएं हैं कि टीम इंडिया एक बार फिर से ‘WTC फाइनल’ के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है और इस मैच के लिए इन दोनों ही खिलाड़ियों का फॉर्म में रहना बेहद ही महत्वपूर्ण है।
WTC फाइनल में कैसे पहुचेंगी टीम इंडिया
टीम इंडिया के बारे में यह खबर सामने आ रही है कि, अगर भारतीय टीम अपने आगामी 6 टेस्ट मैचों में से 4 मैचों को जीतने में सफल रहती है तो फिर टीम इंडिया आसानी के साथ WTC फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर जाएगी। वहीं अगर इनमें से कम मैचों में जीत मिलती है तो फिर भारतीय टीम की निर्भरता अन्य टीमों के ऊपर आ जाएगी।
अभिनव अरोड़ा की कृष्ण भक्ति का सच आया सामने, सच्चाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप