Rohit-Sharma-And-Virat-Kohli-Will-Withdraw-Their-Retirement
PM Modi With Team India

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में 29 जून को खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब अपने नाम कर लिया। मगर इस यादगार जीत के साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) ने फैंस को झटका देते हुए टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस की घोषणा कर दी।

हालांकि, इस बीच एक ऐसी खबर आ रही, जिसे सुन एक बार फिर भारतीय क्रिकेट फैंस ख़ुशी से झूम उठेंगे। रोहित और विराट एक खास इवेंट के लिए अपने रिटायरमेंट से यू टर्न ले सकते हैं।

राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान

Pm Modi With Team India
Pm Modi With Team India

दरअसल, बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का ख़िताब जीतने के बाद टीम इंडिया गुरुवार को दिल्ली पहुंची, जहां उन्होंने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान चैंपियन टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पीएम मोदी को एक ऐसी बात कही, जिसे सुन सभी भारतीय क्रिकेट फैंस खुश हो गए हैं। राहुल ने संकेत दिए हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 2028 ओलंपिक खेलों के लिए टी20 क्रिकेट से सन्यांस वापस ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें : विक्ट्री परेड के बाद लंदन के लिए रवाना हुए विराट कोहली, अगले 2 महीने तक रहेंगे मैदान से दूर, इस दिन करेंगे वापसी

रिटायरमेंट वापस लेंगे रोहित – विराट?

Rahul Dravid
Rahul Dravid

खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए पीएम मोदी ने सभी की जमकर तारीफ की। इसी दौरान उन्होंने राहुल द्रविड़ से पूछा कि 2028 में क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा बनने जा रहा है। ऐसे में आप लोगों की क्या तैयारी होगी? इसका जवाब में देते हुए राहुल ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,

“ओलंपिक में खेलना क्रिकेटरों के लिए बड़ी बात होगी, साथ ही देश और बोर्ड के लिए उपलब्धि होगी। ओलंपिक में क्रिकेट का होना गर्व की बात होगी। मुझे उम्मीद है कि इस टीम के कई खिलाड़ी ओलिंपिक 2028 की टीम का हिस्सा होंगे। कई युवा खिलाड़ी भी होंगे, लेकिन हमारी नजरें गोल्ड जीतने पर होंगी। रोहित और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी भी तब तक होंगे।”

अभी है बचा है दम?

Rohit Sharma And Virat Kohli
Rohit Sharma And Virat Kohli

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भले ही टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस की घोषणा कर दी है। मगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया और बताया कि अब उनमे काफी दम बचा हुआ है। विराट कोहली ने फाइनल मुकाबले में मैच जीताऊ पारी खेली, जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूरे टूर्नामेंट में भारत के लिए सर्वाधित रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। ऐसे में अगर ये रिटायरमेंट से यू-टर्न ले भी लेते हैं, तो ज्यादा हैरान की बात नहीं होगी।

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा या जसप्रीत बुमराह? सुनील गावस्कर ने बताया कौन है भारत की जीत का असली हीरो

"