Rohit Sharma : भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज रविवार को 3 मैचों की वनडे सीरिज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम के वायएस राजशेकरा स्टेडियम में खेला जा रहा है । इस मैच का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) ग्राउंडसमैन को किसी बात के कारण गाली देते हुए नजर आ रहे है । पहले मैच में नही खेलने वाले रोहित शर्मा इस मैच से टीम में वापसी कर रहे हैं।
बस 13 रन बनाकर आउट हो गए Rohit Sharma
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा किसी निजी कारणों के चलते हिस्सा नही ले पाए थे वो ईशान किशन के जगह आज टीम में शामिल हुए लेकिन वो इस मैच में कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए । रोहित शर्मा केवल 13 रन बनाकर ही मिचेल स्टार्क का शिकार हो गए । इस छोटे से पारी में ही उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वो गाली देते हुए नजर आ रहे है ।
पहले ही ओवर में हुई ये घटना
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1637365680256212993?t=tJ7svz_l4ubV9zWv4MT4sQ&s=19
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के टीम के बीच खेला जा रहा दूसरे वनडे मैच के पहले ओवर में रोहित शर्मा और ग्राउंडसमैन के बीच ये घटना देखने को मिला । पहले ओवर के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा स्ट्राइक पर थे और शुभमन गिल नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे तभी ही अचानक से रोहित शर्मा किसी बात को लेकर ग्राउंडसमैन पर गुस्सा हो गए और उन्हे अनाप शनाप बोलने लगा जो वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है । इसी कारण अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक नए विवाद में फंसते हुए नजर आ रहे है ।
10 विकेटों से मिली भारतीय टीम को हार
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को 10 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा है जिससे अब 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी हो गई है । इस मैच में भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया जिसके कारण भारतीय टीम केवल 117 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई । मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के तरफ से 5 विकेट झटका और प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता। लक्ष्य का पीछा करने आई ऑस्ट्रेलिया की टीम बिना कोई विकेट गवाए ही हासिल कर ली ।