Rohit Sharma Announced His Retirement
Rohit Sharma

Rohit Sharma: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले में भी भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही कीवियों ने यह श्रृंखला 3 – 0 से अपने नाम कर ली। अब रोहित एंड कंपनी को अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 22 नवंबर से खेलनी है। इस श्रृंखला के शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने करियर को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

Rohit Sharma ने दिया बड़ा अपडेट

Rohit Sharma
Rohit Sharma

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मिली हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऑस्ट्रेलिया दौरे से जुड़े कुछ सवालों के जवाब दिए। इसी दौरान उन्होंने बताया कि कंगारुओं के खिलाफ पर्थ में खेले जाने वाले पहले मुकाबले के लिए वे उपलब्ध नहीं करेंगे।

बताया जा रहा है कि रोहित की पत्नी रितिका सजदेह प्रेग्नेंट हैं और इस मुश्किल समय में हिटमैन उनके साथ रहना चाहते हैं। ऐसे में वे पर्थ टेस्ट को मिस कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंपत्नी के प्रेम में रिक्शेवाले ने लगाए 300 पौधे, हर रोज अपने हाथों से देता है पानी, बच्चों की तरह करता है देखभाल

क्या बोले Rohit Sharma?

Rohit Sharma
Rohit Sharma

पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि अभी उन्होंने इस मामले में कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि अभी मुझे नहीं पता कि जाऊंगा या नहीं लेकिन उम्मीद लगा रहा हूं कि पहला मुकाबला खेल सकूं।

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है। इसके अलावा स्क्वाड में शामिल किए गए अभिमन्यू ईश्वरन यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पारी का आगाज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंकिसी काम के नहीं रहे हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया पर बन चुके हैं बोझ, हर मैच में होते हैं फ्लॉप