Rohit Sharma Announced To Emphasize On Domestic Cricket
Team India

Rohit Sharma: श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 2 – 0 से हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय खिलाड़ियों के इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऐलान कर दिया है कि जो भी खिलाड़ी उपलब्ध होगा, उसे घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। हाल के समय में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले प्लेयर्स डोमेस्टिक सर्किट में खेलने के बचते हुए दिखाई दिए हैं। ऐसे में अब हिटमैन (Rohit Sharma) ने सभी के लिए कड़ा संन्देश जारी कर दिया है।

क्या बोले Rohit Sharma?

Rohit Sharma
Rohit Sharma

37 साल के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका के खिलाफ अंतिम वनडे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में डोमेस्टिक क्रिकेट को लेकर अपनी राय रखी। उनका कहना है कि वनडे और टेस्ट प्रारूप में खिलाड़ियों का चुनाव करने के लिए घरेलू क्रिकेट सबसे बड़ा आधार है। हिटमैन ने कहा,

“हमारा हमेशा से लक्ष्य यह सुनिश्चित करना रहा है कि जो खिलाड़ी उपलब्ध हैं, वे रणजी ट्रॉफी खेलें। हमारा घरेलू क्रिकेट हमारे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की रीढ़ की हड्डी है। बहुत से खिलाड़ी जो अब देश के लिए खेल रहे हैं, वे घरेलू क्रिकेट खेलकर आए हैं, इसलिए हमारा घरेलू क्रिकेट सभी के लिए महत्वपूर्ण है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह प्रतिस्पर्धी बना रहे।”

यह भी पढ़ें : SL vs IND: सचिन और अजहरुद्दीन के शर्मनाक क्लब में शामिल हुए रोहित शर्मा, 31 साल में तीसरी बार शर्मसार हुआ भारत

IPL से अधिक जरुरी है डोमेस्टिक – रोहित

Team India
Team India

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कहना है कि टीम इंडिया के लिए खिलाड़ी आईपीएल से नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट से चुने जाते हैं। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को डोमेटिस डोमेस्टिक सर्किट में अधिक खेलने का सुझाव दिया है। रोहित ने कहा,

“हमें घरेलू सर्किट से खिलाड़ी मिलते हैं, आईपीएल से नहीं। जब आप टेस्ट और वनडे क्रिकेट के लिए खिलाड़ियों का चयन करते हैं, तो इस बात पर काफी चर्चा होती है कि रणजी ट्रॉफी, वनडे फॉर्मेट, सैयद मुश्ताक अली और इस तरह की अन्य प्रतियोगिताओं में कौन अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।”

“आईपीएल निश्चित रूप से एक ऐसा फॉर्मेट है, जहां चुनौतियां अलग हैं। यह दोनों की प्रतिस्पर्धा है। आईपीएल भी हमारा क्रिकेट है – यह इंडियन प्रीमियर लीग है। अंत में, जो भी इन सभी टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन करेगा, उसे ही चुना जाएगा।”

यह भी पढ़ें : SL vs IND: लाइव मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज से भिड़े मोहम्मद सिराज, आंख दिखाने वाले कुसल मेंडिस को दिया मुंहतोड़ जवाब