Rohit Sharma Announced To Step Down From Captaincy
Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट में 113 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा है। यह कीवी टीम के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर भारत की पहली टेस्ट सीरीज हार है। साथ ही टीम इंडिया का पिछले 12 वर्षों ने घर में टेस्ट श्रृंखला न हारने के सुनहरा रिकॉर्ड भी धवस्त हो गया है। भारत के इस खराब प्रदर्शन में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कई गलतियां शामिल रही। ऐसे में अब उनकी कप्तानी खतरे में आ गई है।

कप्तान छोड़ेंगे रोहित शर्मा!

Rohit Sharma
Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी पिछले कुछ समय निराशाजनक रही है। श्रीलंका दौरे पर भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2 – 0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी लचर प्रदर्शन के बाद उनकी कप्तानी पर काफी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि अगर अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भारत को हार मिलती है, तो रोहित शर्मा टेस्ट प्रारूप की कप्तानी छोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ेंमयंक-रियान की हुई छुट्टी, इन 3 युवा खिलाड़ियों को मिला पहली बार मौका, अफ्रीका सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

यह दिग्गज संभालेगा कमान

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

अजीत अगरकर की अगवाई वाली चयनसमिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला और अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया है। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तानी छोड़ते हैं, तो जस्सी को रेड बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है।

यह भी पढ़ेंआखिरकार रंग में लौटे कोहली, 13 घटों तक नॉन स्टॉप की गेंदबाजों की कुटाई, जड़ दिया तिहरा शतक

"