Rohit Sharma Arrived With Family To Visit Tirupati Balaji, Video Went Viral

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वेस्टइंडीज दौरे से वापस स्वदेश लौट चुके हैं। अब वे 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप के दौरान एक्शन में नजर आएंगे, जहां भारत को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ना होगा। इस अहम टूर्नामेंट से पहले रोहित शर्मा का धार्मिक अवतार फैंस के सामने आया है। दरअसल, एशिया कप 2023 से पहले रोहित शर्मा भगवान के शरण में पहुंच गए हैं। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

तिरुपति बालाजी के मंदिर पहुंचे रोहित

विराट कोहली की राह पर चले रोहित शर्मा, परिवार संग तिरुपति बालाजी के दर्शन करने के लिए पहुंचे, वायरल हुआ Video 
Rohit Sharma

आज यानि रविवार को सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी के मंदिर परिसर में नजर आ रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा भी दिखाई दे रही हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित और उनके परिवार को मंदिर से बाहर जाते हुए प्रशंसकों की भीड़ ने घेर लिया। जिसके बाद मंदिर प्रशासन और पुलिस ने मिलकर उन्हें वहां से सुरक्षित निकलने में मदद की।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, 5 IPL स्टार खिलाड़ियों को मिली जगह, तो 32 साल के 3 खिलाड़ियों की हुई एंट्री

यहां देखिए वीडियों

कैसा रहा वेस्टइंडीज दौरा?

विराट कोहली की राह पर चले रोहित शर्मा, परिवार संग तिरुपति बालाजी के दर्शन करने के लिए पहुंचे, वायरल हुआ Video 
Rohit Sharma

रोहित शर्मा के लिए वेस्टइंडीज दौरा अच्छा रहा। उन्होंने दो टेस्ट मैचों की सीरीज की तीन पारियों में एक शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 240 रन बनाए। रोहित ने पहले मैच में 104 और दूसरे मैच में 80 और 57 रन की पारी खेली। वहीं, तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में उन्होंने सिर्फ के मैच खेला, जिनमें उन्होंने नाबाद 12* रन बनाए। इसके बाद उन्होंने युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए अपनी जगह छोड़ दी।

हाल ही में विराट कोहली भी गए थे मंदिर

विराट कोहली की राह पर चले रोहित शर्मा, परिवार संग तिरुपति बालाजी के दर्शन करने के लिए पहुंचे, वायरल हुआ Video 
Virat Kohli

आपको बता दें कि पिछले दिनों टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा संग उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर समेत उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के कई मंदिरों और आश्रमों में गए थे। इसके बाद किंग कोहली के बल्ले से खेल के तीनों प्रारूपों में जमकर रन निकले। ऐसे में अब फैंस दुआ कर रहे हैं कि बालाजी का आशीर्वाद लेकर रोहित शर्मा भी एशिया कप और वर्ल्ड कप में विरोधियों के खिलाफ जमकर रन बनाए।

यह भी पढ़ें: इन 3 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप 2023 में नहीं मिली जगह, तो भारत का विश्व चैंपियन बनने का सपना रह जाएगा अधूरा

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...