Rohit Sharma : टीम इंडिया के टेस्ट व वनडे फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा 22 नवंबर से शुरू होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं हुए थे। ऐसी खबरें थी की उनकी पत्नी रितिका सजदेह अपने दुसरे बच्चे को जन्म देने की उम्मीद कर रही है। इसी वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहला मैच मिस कर सकते है। अब यह खबर सामने आ रही है की भारतीय कप्तान दूसरी बार पिता बने है, उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने एक बेटे को जन्म दिया है।
दूसरी बार पिता बने Rohit Sharma
टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट व वनडे फॉर्मेट के कप्तान के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने 15 नवंबर को एक बेटे को जन्म दिया है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर कप्तान रोहित शर्मा और उनकी पत्नी को लगातार बधाई देते हुए नजर आ रहे है। हालांकि अभी तक कप्तान अथवा उनकी पत्नी की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
पर्थ टेस्ट में कर सकते है वापसी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर यह कहा जा रहा है की अब वह 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते है। इस दौरान यह कहा जा रहा है की कप्तान रोहित शर्मा ही ऑप्टस स्टेडियम में होने वाले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम में अगुवाई करते हुए नजर आ सकते है।
रोहित शर्मा के लिए खास रहा यह साल
टीम इंडिया के टेस्ट व वनडे फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए 2024 बेहद खास रहा, इनकी कप्तानी में इसी साल टीम ने वेस्टइंडीज एवं अमेरिका के बीच खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है,टीम ने 11 सालों के बाद कोई आईसीसी खिताब जीत सके थे।
इसके अतिरिक्त अब भारतीय कप्तान के पिता बनने की खबर सामने आ रही है, जो उनके निजी जीवन के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। अब फैंस यह उम्मीद कर रहे है की रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हरा कर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहेगी।
यह भी पढ़ें: इस फ़िल्म के बाद अब कभी बड़े पर्दे पर नहीं दिखाई देंगे सलमान खान, बोले – ‘अब लॉरेंस की वजह से….’