रोहित शर्मा ने 28 रन बनाकर आईपीएल में रचा इतिहास, बने ऐसा कारनामा करने वाले चौथे बल्लेबाज

Rohit Sharma:आईपीएल में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले के पहले मुंबई इंडियंस जीत दर्ज करके आ रही है और इसी वजह से उनका आत्मविश्वास अपने चरम पर है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपनी टीम को तेज शुरुआत दी और वाशिंगटन सुंदर के ओवर में उन्होंने लगातार तीन चौके लगाकर यह दिखा दिया कि अब वह अपने पुराने फॉर्म को हासिल कर चुके हैं। अपनी पारी में रोहित शर्मा ने जैसे ही अपने शुरुआत के 14 रन बनाए हैं तब वह एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम करने में सफल हो गए।

रोहित शर्मा ने पूरे किए आईपीएल में अपने 6000 रन

रोहित शर्मा ने 28 रन बनाकर आईपीएल में रचा इतिहास, बने ऐसा कारनामा करने वाले चौथे बल्लेबाज

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में उतरे हैं तब हर किसी की नजर उनकी बल्लेबाजी के ऊपर बनी हुई है। दरअसल इस खिलाड़ी को आईपीएल में 6000 रन बनाने के लिए मात्र 14 रनों की दरकार थी और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इसे बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लिया। मुंबई की पारी के तीसरे ओवर में रोहित ने वाशिंगटन सुंदर को लगातार तीन चौके लगाए और इसमें दूसरा चौका लगते ही रोहित के नाम पर 227 पारियों में 6000 रन दर्ज हो गए। आइए बताते हैं रोहित से पहले यह बड़ा कीर्तिमान और कौन से खिलाड़ी हासिल कर चुके हैं।

आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बने रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने 28 रन बनाकर आईपीएल में रचा इतिहास, बने ऐसा कारनामा करने वाले चौथे बल्लेबाज

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रोहित शर्मा भले ही मात्र 28 रन बनाकर आउट हो गए हो लेकिन इस पारी में जैसे ही वह 14 रनों पर पहुंचे तब उनके नाम पर आईपीएल में 6000 रन बनाने का कीर्तिमान दर्ज हो गया। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली सबसे ऊपर चल रहे हैं जिनके नाम पर 6844 रन दर्ज है। विराट कोहली के बाद भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का नाम आता है जिन्होंने 6477 रन बनाए हैं और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम आता है जिन्होंने 6109 रन आईपीएल में बनाए हैं। इन 3 बड़े खिलाड़ियों के बाद अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 6000 रन बनाने वाले आईपीएल में चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।

"