Rohit Sharma Begged The Cameraman To Turn Off The Mic.
Rohit Sharma begged the cameraman to turn off the mic.

Rohit Sharma: बीते शनिवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामना आया था, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) केकेआर के कोच अभिषेक नायर के साथ कुछ निजी बातचीत कर रहे थे। इस दौरान हिटमैन ने ऐसी बातें भी बोली, जिनसे पूरे क्रिकेट जगत में बवाल मच गया।

इस वाकिए के बाद अब रोहित काफी सतर्क हो गए हैं और शुक्रवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच से पहले कैमरामैन से माइक बंद करने की अपील करते हुए नजर आए। इसका एक वीडियो भी इंटरनेट पर सामने आया है।

Rohit Sharma ने की माइक बंद करने की अपील

Rohit Sharma
Rohit Sharma

दरअसल, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच शुरू होने से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान के किनारे पर धवल कुलकर्णी और कुछ लोगों से बात कर रहे। उनकी इस बातचीत को कैप्चर करने एक कैमरामैन वहां आ जाता है, जिसे देख रोहित हाथ जोड़कर माइक बंद करने की अपील करते हैं। वे कहते हैं,

“भाई यार, ऑडियो बंद कर भाई, एक ऑडियो ने तो मेरा वाट लगा दिया है।”

इस वाकिए का वीडियो आप खुद भी नीचे देख सकते हैं –

यह भी पढ़ें : इस गेंदबाज को देख कांप जाते थे रोहित शर्मा के पैर, बोले ‘मैच से पहले 100 बार देखता था वीडियो’

अभिषेक नायर से क्या बोले Rohit Sharma?

Rohit Sharma
Rohit Sharma

कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अभिषेक नायर का बातचीत करता हुआ एक वीडियो इंटाग्राम पर शेयर किया था। इस वीडियो में हिटमैन कहते हैं, “एक-एक चीज चेंज हो रहा है। वो उनके ऊपर है। खैर जो भी हो, वो मेरा घर है भाई, वो मंदिर जो है ना मैंने बनवाया है। भाई मेरा क्या, मेरा तो ये लास्ट है।”

https://www.instagram.com/reel/C6zH6jmS557/?utm_source=ig_web_copy_link

इस क्लिप के सामने आने के बाद से सभी अटकलें लगाने लगे कि यहां पर रोहित मुंबई इंडियंस में कप्तानी परिवर्तन पर जल्द ही सन्यांस लेने के विषय में बात कर रहे थे।

ऐसा रहा है Rohit Sharma का प्रदर्शन

Rohit Sharma
Rohit Sharma

37 साल के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन काफी औसत रहा है। उन्होंने 13 मैचों में 29.08 की एवरेज और 145.42 के स्ट्राइक रेट से 349 रन बनाए हैं। इसमें एक शतकीय पारी भी शामिल है। वहीं, हिटमैन ने इस सीजन 35 चौके और 20 छक्के जड़े हैं।

यह भी पढ़ें : RCB-CSK होगी फाइनल से बाहर, तो इन 2 टीमों के बीच होगी IPL 2024 के खिताब के लिए भिड़ंत

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...