Rohit Sharma: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। रोहित एंड कंपनी ने छोटी-बड़ी सभी टीमों को हराते हुए ग्रुप स्टेज के सभी 9 मुकाबलों में जीत हासिल की। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को पटखनी देकर उन्होंने अपना लगातार 10वां मुकाबला जीत कर शान से फाइनल में जगह हासिल की।
टीम इंडिया की फॉर्म देखर सभी का मानना था कि इस बार ख़िताब मेजबान भारत ही जीतेगा। मगर ऐसा नहीं हुआ फाइनल में नीली जर्सी वाली टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार झेलनी पड़ी। अब इस वाकिए के लगभग एक महीने बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इस खिताबी हार पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
‘हार स्वीकार करना आसान नहीं’ – Rohit Sharma
!['मैंने फैसला किया हैं कि..' वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, नम आंखों के साथ कही ऐसी बातें 2 Rohit Sharma](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2023/12/Rohit-Sharma-35546.webp)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कहना है कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार को स्वीकारना बेहद मुश्किल था। उन्होंने इसे अपने दिमाग से बाहर निकालने की काफी कोशिश की। इसमें उनके परिवार और दोस्तों ने भी उनका साथ दिया। रोहित की सोशल मीडिया टीम द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में वे कहते हैं,
“फाइनल के बाद, वापस आना और आगे बढ़ना बहुत कठिन था, यही कारण है कि मैंने फैसला किया कि मुझे अपना दिमाग इससे बाहर निकालना होगा। लेकिन फिर, मैं जहां भी था, मुझे एहसास हुआ कि लोग मेरे पास आ रहे थे और वे सभी के प्रयास की सराहना कर रहे थे कि हमने कितना अच्छा खेला। मैं उन सभी को समझता हूं। वे सभी हमारे साथ उस वर्ल्ड कप को जीतने का सपना देख रहे थे।”
𝗛𝗘𝗔𝗟𝗜𝗡𝗚 🟩🟩🟩⬜️❤️🩹
🎥: IG/@team45ro#OneFamily #MumbaiIndians #MumbaiMeriJaan @ImRo45 pic.twitter.com/HAQpGrV9bf
— Mumbai Indians (@mipaltan) December 13, 2023
50 ओवर वर्ल्ड कप जीतना है Rohit Sharma का सपना
!['मैंने फैसला किया हैं कि..' वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, नम आंखों के साथ कही ऐसी बातें 3 Rohit Sharma](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2023/12/rohit-sharma222.webp)
रोहित शर्मा ने बताया कि वे बचपन से ही 50 ओवर वर्ल्ड कप को देखते हुए आए हैं और इसे जीतना ही उनका सपना रहा है। उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो, यह कठिन था और आगे बढ़ना इतना आसान नहीं था। मैं 50 ओवर का वर्ल्ड कप देखकर बड़ा हुआ हूं। मेरे लिए यह प्राइम पुरस्कार था। हमने इन सभी वर्षों में काम किया है केवल वर्ल्ड कप के लिए। और यह निराशाजनक है अगर आप इसमें सफल नहीं हो पाते, आपको वह नहीं मिलता जो आप चाहते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगा कि हमने अपनी तरफ से वह सब कुछ किया जो हम कर सकते थे। अगर कोई पूछे कि हमारी टीम के साथ क्या गलत हुआ? हमने 10 गेम जीते और उन 10 गेमों में हमने गलतियाँ कीं, लेकिन हम जो भी गेम खेलते हैं उनमें हमेशा कुछ न कुछ गलतियां होती हैं।”
रोहित ने फैंस का जताया आभार
!['मैंने फैसला किया हैं कि..' वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, नम आंखों के साथ कही ऐसी बातें 4 Rohit Sharma](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2023/11/Rohit-Sharmaq.webp)
रोहित (Rohit Sharma) ने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, “इस पूरे अभियान के दौरान हम जहां भी गए, हमें लोगों से बहुत समर्थन मिला। जो स्टेडियम में आए थे उन से और उन लोगों से भी जो हमें अपने घरों से देख रहे थे। मैं उस डेढ़ महीने में लोगों ने हमारे लिए जो किया है, उसकी सराहना करना चाहता हूं। लेकिन फिर, मैं इसके बारे में जितना सोचता हूं, तो मुझे उतनी निराशा होती है कि हम पूरी तरह से आगे नहीं बढ़ पाए।”
हिटमैन ने आगे कहा, “लोग मेरे पास आ रहे हैं, मुझसे कह रहे हैं कि उन्हें टीम पर गर्व है, इससे मुझे अच्छा महसूस हुआ। उनके साथ-साथ मैं भी ठीक हो रहा था। ये ऐसी चीजें हैं, जो आप सुनना चाहते हैं।”
यह भी पढ़ें: किसी भी वक्त टीम इंडिया से बाहर किये जा सकते हैं रोहित-कोहली समेत ये 5 भारतीय खिलाड़ी, अगरकर की ब्लैक लिस्ट में नाम