Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। आपको बता दें, चौथे टेस्ट में मेजबान टीम ने भारत को पांचवें दिन 184 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज (IND vs AUS) में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है।
मेलबर्न में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिटायरमेंट की खबरें लगातार सुर्खियां बटोर रही थीं। जिसके बाद रोहित शर्मा ने खुद अब इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है। इसी कड़ी में आइए जानते है मेलबर्न में मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने क्या कहा…
हार के बाद क्या बोले Rohit Sharma?
मेलबर्न में मिली करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि यह हार मानसिक तौर पर परेशान करने वाला है, इस बात में कोई दो राय नहीं है। अगर आप अपनी रणनीतियों को ठीक तरह से करने में नाकाम रहते हैं तो निराशा स्वाभाविक है, यह निराश करने वाला क्षण है। वहीं, रोहित ने अपने संन्यास की खबरों की अटकलों को खारिज कर दिया।
आपको बता दें, उन्होंने संन्यास के सवाल पर कहा कि आज मैं जहां हूं, वहीं हूं… मुझे निजी तौर पर और टीम के स्तर पर बेहतर काम करने की जरूरत है। दरअसल आंकड़े बताते हैं कि इस सीरीज (IND vs AUS) में रोहित शर्मा बतौर कप्तान और बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वे जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते है।
लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे रोहित शर्मा
आपको बता दें, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस सीरीज (IND vs AUS) के पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। जिसमें बाद उन्होंने एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में वापसी की थी। इस सीरीज मेंवह अबतक 6.20 की एवरेज से महज 31 रन बना सके हैं। बहरहाल चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के अलावा उनकी कप्तानी पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं। फैंस उनकी कप्तानी की कड़ी आलोचना कर रहे है।
ऐसा माना जा रहा था कि मेलबर्न टेस्ट के बाद रोहित शर्मा अपने करियर को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने अपने संन्यास के कयासों को सिरे से खारिज कर दिया।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा सिडनी में लेंगे अपमान का बदला, कंगारुओं को धूल चटाने के लिए मैदान पर उतारा ‘तुरुप का इक्का’