Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। जिसका पांचवां और आखिरी मैच सिडनी में खेला जा रहा है। इस बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चर्चा का विषय बने हुए हैं। आपको बता दें, रोहित ने सिडनी टेस्ट नहीं खेलने का फैसला किया, जिसके बाद से कयास लगाए जाने लगे कि वे जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। जी हां, कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि रोहित शर्मा अपना आखिरी टेस्ट खेल चुके हैं और अब वो कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। मगर अब रोहित ने खुद इन कयासों पर चुप्पी तोड़ी हैं। तो आइए जानते हैं हिटमैन ने क्या कहा-
क्या बोले Rohit Sharma?
दरअसल, रोहित ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से लगभग 15 मिनट बातचीत की और उन सभी खबरों को खारिज किया, जिसमें कहा जा रहा था कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट से संन्यास लेने जा रहा हैं। बीते कुछ दिनों से कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि उन्हें बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट को टेस्ट से संन्यास की जानकारी दे दी है और सिडनी टेस्ट के बाद वह इसकी घोषणा करेंगे।
हालांकि, रोहित ने इन सभी खबरों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि टीम के लिए उन्होंने ये फैसला लिया, क्योंकि उनकी बैटिंग फॉर्म अच्छी नहीं थी। उनके लिए निजी हित से ज्यादा जरूरी टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवां टेस्ट जीतना जरूरी था।
यह भी पढ़ें: हार्दिक बने कप्तान, अय्यर-ईशान की वापसी, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स
खराब फॉर्म से जूझ रहे Rohit Sharma
आपको बता दें, कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3 टेस्ट में केवल 31 रन बनाए हैं। इन आंकड़ों को देखते हुए रोहित पर दबाव बढ़ रहा था कि टीम में किसी और के लिए जगह खाली करें। सिडनी टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 से हटने का बोल्ड फैसला लेकर सभी को चौंका दिया। तब खबरें उठी कि रोहित टेस्ट से जल्द संन्यास की घोषणा करेंगे।
टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसे है Rohit Sharma के आंकड़े
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट करियर की बात करें, तो उन्होंने अबतक अपने 11 साल के टेस्ट करियर में 67 मैच खेले हैं। उन्होंने इन 67 मैचों में 40.57 की औसत और 12 शतकों की मदद से 4301 रन बनाए हैं।