Rohit Sharma : अगले साल जून में संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन होना है। विश्व कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय टीम प्रबंधन और फैंस की निगाहें इसी टूर्नामेंट पर लगी हुई है। हालांकि इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की अगुवाई कौन करेगा? इस बात को लेकर बहुत चर्चा हो रही है।
इसी बीच एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है की टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते है लेकिन दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की जगह बनती हुई नजर नहीं आ रही है आगे हम इस खबर पर विस्तार से चर्चा करने वाले है।
टी20 विश्व कप 2024 में Rohit Sharma होंगे कप्तान?

विश्व कप 2023 के फाइनल मे मिली हार के बाद इस बात की चर्चा बहुत तेजी के साथ की जा रही थी की टी20 विश्व कप 2024 (T20 World 2024) में भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा? क्योंकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले एक साल से इस फॉर्मेट से दूरी बनाए हुए है और उनकी जगह हार्दिक पांड्या कप्तानी करते हुए नजर आ रहे थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है की रोहित शर्मा ही टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है लेकिन दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की टीम में जगह बनती हुई दिखाई नहीं दे रही है।
इन कारणों से विराट कोहली की नहीं बन रही जगह

एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है की बीसीसीआई के पदाधिकारियों मुख्य कोच राहुल द्रविड और चयनकर्ताओ के बीच हुई मीटिंग के बाद इस बात का फैसला लिया गया है की अगले साल वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका मे होने वाले टी20 विश्व कप 2024 में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे।
ऐसा कहा जा रहा है की रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बीसीसीआई से कहा था की अगर उन्हे कप्तान बनाना है तो अभी फैसला कर दिया जाए जिसके बाद बीसीसीआई ने यह फैसला लिया। वहीं इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है की यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल (Shubman Gill) की वजह से विराट कोहली की टीम में जगह नहीं बन पा रही है,जिसके लिए टीम प्रबंधन उनसे बात करेगी।
टी 20 विश्व कप में कप्तान रहेंगे रोहित लेकिन विराट की जगह नहीं बन रही। कल दिल्ली में हुई बीसीसीआई की बैठक में पांचों चयनकर्ताओं, मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और तीन बीसीसीआई पदाधिकारियों की उपस्थिति में इस पर चर्चा हुई। शुभमन गिल और यशश्वी जायसवाल के आने से विराट को जगह नहीं बन रही।…
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) December 1, 2023