Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अभी तक आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपनी जीत का खाता नहीं खोला है. इस सीजन में मुंबई को अपने पहले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस साल हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टीम का नया कप्तान बनाया गया है और उनकी कप्तानी में टीम अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है. टीम की लगातार हार के बाद अब सोशल मीडिया पर फैंस हार्दिक को हटाने की मांग करने लगे हैं। इस बीच टीम इंडिया (Team India) के एक पूर्व खिलाड़ी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मुंबई इंडियंस की कमान फिर से सौंपने की बात कही हैं।
Rohit Sharma को फिर से मिल सकती है कप्तानी
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की इस सीजन की तीसरी हार के बाद हार्दिक की कप्तानी पर कई सवाल उठ रहे हैं. इस बीच टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दोबारा मुंबई टीम की कप्तानी देने की बात कही है. उन्होंने मैच के बाद क्रिकबज पर कहा,
“मुझे लगता है कि हार्दिक पंड्या दबाव में हैं, शायद इसीलिए उन्होंने राजस्थान के खिलाफ मुंबई के लिए गेंदबाजी नहीं की. जबकि पहले के मैचों में वह ऐसा तब करते रहे हैं जब शुरुआत में गेंद स्विंग हो रही थी. उन्हें उस समय गेंदबाजी करनी चाहिए थी. लेकिन दबाव के चलते उन्होंने ऐसा नहीं किया.”
“मुझे लगता है कि इस ब्रेक के दौरान (रविवार तक) मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी बड़ा फैसला ले सकती है और रोहित शर्मा को दोबारा कप्तान बना सकती है. क्योंकि जितना मैं फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट या उनके मालिकों को समझता हूं, वे निर्णय लेने में संकोच नहीं करते हैं। मुंबई की टीम अब तक एक भी अंक हासिल नहीं कर पाई है और हार्दिक ने बेहद सामान्य कप्तानी की है. वह अपने गेंदबाजों का ठीक से इस्तेमाल नहीं कर पाये हैं. जब हैदराबाद खूब रन बना रही थी. फिर उन्होंने गेंदबाजी जारी रखी. इसके अलावा 13वां ओवर लेकर आए टीम के बेहतरीन गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को हार्दिक कुछ खास इस्तेमाल नहीं कर सके. इसलिए ये बड़ा फैसला है लिया जा सकता है”
🚨The Big Debate🚨#HardikPandya to continue❓
Or will #RohitSharma take over🤯@VirenderSehwag & @TiwaryManoj discuss #MumbaiIndians' captaincy saga, on #CricbuzzLive Hindi#MIvRR #IPL2024 pic.twitter.com/8Y4KbMtiun
— Cricbuzz (@cricbuzz) April 2, 2024
IPL 2024 पर छाए संकट के बादल, बीसीसीआई ने ये बड़ा मैच रद्द करने का लिया फैसला, जानिए क्या है वजह
Mumbai Indians के लिए अब तक अच्छा नहीं रहा सीजन
आईपीएल 2024 (IPL 2024) शुरू होने के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए यह सीजन अब तक अच्छा नहीं रहा है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम को इस सीजन के पहले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मैच में मुंबई की टीम ने अपने खिलाफ 277 रन बनवा लिए थे. यह आईपीएल इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. वहीं अपने तीसरे मैच में एमआई के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। मुंबई का अगला मैच अब 7 अप्रैल को वानखेड़े मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के साथ है। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी की हार्दिक की कप्तानी में MI को चौथी बार भी हार का सामना करना पड़ता है या नहीं।
यह भी पढ़ें: VIDEO: LIVE मैच में फैन ने रोहित शर्मा को डराया, हिटमैन के छूट गए पसीने, रिएक्शन जमकर हुआ वायरल