World Cup 2023: टीम इंडिया फिलहाल एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने श्रीलंका गई हुई है, जिसे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है। इस बार क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी आइसीसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप भारतीय सरजमीं पर खेला जाना है। क्रिकेट के इस महासंग्राम का पहला मैच 5 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।
वहीं, भारत अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी। भारत को बतौर मेजबान खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। मगर ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ यह आसान नहीं होगा। हालांकि, टीम इंडिया के पास एक खिलाड़ी है, जो हर स्थिति में कमाल दिखा सकता है और उसे कप्तान रोहित रोहित शर्मा उसे टीम से ड्रॉप करने पर विचार भी नहीं कर सकते।
इस खिलाड़ी को ड्रॉप नहीं करेंगे रोहित शर्मा
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो बेहतरीन बल्लेबाज, घातक गेंदबाज और फुर्तीले फील्डर का पैकेज है। यह खिलाड़ी विष्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करना जानता है और गेंदबाज के रूप में विरोधियों के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित होता है। वहीं, फील्डिंग के दौरान भी इसका कोई सानी है। इसकी फुर्ती के सामने विरोधी टीम के बल्लेबाज एक एक कदम फूंक कर रन दौड़ते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की।
कमाल का रहा है करियर
भारत की स्पिन फ्रेंडली पिचों पर रविंद्र जडेजा विरोधियों के लिए बेहद घातक साबित हो सकते हैं। जड्डू ने अब तक नीली जर्सी वाली टीम के लिए 179 वनडे मैचों में 197 विकेट झटके हैं। इसके इतर उन्होंने इस दौरान 2574 रन भी बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतकीय पारियां निकली। रविंद्र जडेजा इसके अलावा ओडीआई में गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 36/5 है। ये आंकड़े भारत के विरोधियों को परेशान करने के लिए काफी हैं।
टीम इंडिया के नए युवराज सिंह हैं रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा आगामी वर्ल्ड कप में भारत के लिए वही काम कर सकते हैं, जो 2011 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने किया था। जड्डू के अंदर भी युवी की तरह बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग से मैच का रुख पलटने की क्षमता है। साथ ही जडेजा अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 के फाइनल में बेहतरीन पारी खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को ख़िताब जिताया था। ऐसे में फैंस, टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा को जडेजा से वर्ल्ड कप के दौरान भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
ये भी पढ़े : VIDEO: डोनाल्ड ट्रंम्प पर छाई एमएस धोनी की दीवानगी, अमेरिका बुलाकर माही के साथ इस तरह बिताया पूरा दिन