Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान और हिटमैन रोहित शर्मा इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर व्यस्त हैं। दोनों टीमों के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में वह भारत की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि पहले मैच में उनकी अगुवाई वाली टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। मेहमान टीम को साउथ अफ्रीका ने एक पारी और 32 रनों से मात दे दी थी। ऐसे में दूसरे टेस्ट में वह जीत के साथ श्रृंखला बराबरी पर समाप्त करने की हर हाल में कोशिश करेंगे। इसी बीच बीते दिन रोहित (Rohit Sharma) ने अपनी वाइफ रितिका के साथ मिलकर अपनी बेटी समायरा का जन्मदिन मनाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
रोहित शर्मा ने धूमधाम से मनाया अपनी बेटी का जन्मदिन
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बीते दिन साउथ अफ्रीका दौरे के बीच अपनी बेटी समायरा का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया। उनके साथ उनकी वाइफ रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) भी मौजूद थी। वहीं इस दौरान वहां दोनों के परिजन व मित्रगण भी नजर आए। हिटमैन में समायरा के साथ जमकर मौज-मस्ती करते दिखाई दिए। दोनों ने टॉय ट्रेन की सवारी का लुत्फ उठाने के साथ-साथ स्लाइडर पर फिसलने जैसा कई मजेदार करतब किया। इस पूरे जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी अधिक वायरल हो रहा है। अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं।
यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी ने रविंद्र जडेजा नहीं बल्कि इस युवा खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी देने का किया फैसला
दूसरा टेस्ट जिताने की होगी Rohit Sharma पर जिम्मेदारी
केपटाउन में बुधवार 3 जनवरी से भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) दूसरा टेस्ट खेलने उतरेगी। दोनों ही टीमों की कोशिश इस मैच में जीत हासिल करने की होगी। जहां एक तरफ मेजबान टीम जीत के साथ श्रृंखला 2-0 से अपने नाम करने को बेताब होगी, वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया भी हर कीमत पर इस मुकाबले को अपने नाम करना चाहेगी। हालांकि यह आसान नहीं रहने वाला है। इसके लिए उनके बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। दूसरे टेस्ट में भारत के अंतिम-11 में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं।