VIDEO: Rohit Sharma ने पैट कमिंस की बाउंसर गेंद पर लगाया तूफानी सिक्स, गेंदबाज रह गया हक्का – बक्का, वायरल हुआ वीडियो ∼
नागपुर टेस्ट में पहले दिन गेंद से शानदार खेल दिखाने के बाद टीम इंडिया आज यानी दूसरे दिन अब बल्ले से भी ऑस्ट्रेलिया पर अपना दबदबा बनाने वाली हैं। विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन मैदान में टीम भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर टीम को इस मैच में अच्छी स्थिति में पहुंचाने की खास जिम्मेदारी होगी। हालाँकि, उनको इस मैच में संभलकर खेलने के साथ-साथ बड़े हिट लगाते हुए भी देखा गया है।
मेहमान कप्तान के ठोका छक्का

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मैच में जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने राहुल के आउट होने के बाद टीम की पारी को संभाला और कुशल बल्लेबाजी का भी प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके बल्ले से बड़े हिट भी देखने को मिले हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा ने मेहमान टीम के कप्तान पैट क्यूमिंस (Pat Cummins) की बॉल पर शानदार पुल शॉट के साथ ही छक्का जड़ दिया। जिसके बाद पैट क्यूमिंस बॉल को देखते ही रह गए। वीडियो के शेयर होते ही यह वायरल होने लगा और लोग इस पर मजेदार कॉमेंट्स भी कर रहे हैं।
Creamedddddd! 😍
Sublime shot off the blade of Rohit Sharma to get #TeamIndia motoring on Day 2.
Tune-in to thrilling action in the Mastercard #INDvAUS Test on Star Sports & Disney+Hotstar! #BelieveInBlue #TestByFire pic.twitter.com/4yY9SoHze1
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 10, 2023
मजबूत स्थिति में हैं भारत

मैच की अगर बात करें तो भारत इस वक्त मजबूत स्थिति में हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर टेस्ट में टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग का फैसला किया। लेकिन, इस दौरान मेहमान टीम महज 177 रनों के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई। मैच के पहले दिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में मैदान पर उतरीं भारतीय टीम के गेंदबाजों का जलवा कायम रहा और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इसे समझ भी पाए थे।
आपको बताते चलें कि भारत के लिए लंबे समय बाद वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने जबरदस्त गेंदबाजी की। जडेजा ने तकरीबन 22 ओवरों में 47 रन देकर 5 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के विकेट झटके। वहीं उन्होंने इस दौरान 8 मेडन ओवर भी निकाले। आर अश्विन ने अपने 15.5 ओवरों में 42 रन देकर कुल 3 विकेट लिए। अश्विन ने 2 मेडन ओवर निकाले। उनके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को भी इस मैच में एक-एक सफलता हाथ लगी।
ये भी पढ़िये : दूसरे टेस्ट मैच के बीच मुरली विजय ने टीम इंडिया पर लगाया गंभीर आरोप, ट्वीट कर खिलाड़ियों को सुनाई खरी – खोटी