VIDEO :स्मिथ और अंपायर की बेवकूफी से पहले ही ओवर में Rohit Sharma को दो बार मिला जीवनदान, आउट के बावजूद भी खेलते रहे हिटमैन ∼
IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय चार मैचों के टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है । जिसके पहले दिन का पहले सेशन का खेल खेला जा रहा है । भारतीय टीम के तरफ से इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे है । इस मैच के पहले ही ओवर में रोहित शर्मा आउट होते होते दो से तीन बार बच गए है । लेकिन इसके बावजूद वह मैदान में डटे रहे। बहरहाल, अब इस पूरे वाक्य का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Rohit Sharma को दो बार मिला जीवनदान
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय क्रिकेट टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमान गिल बल्लेबाजी करने आए । रोहित शर्मा ने मैच के पहले गेंद को खेला जो मिचेल स्टार्क ने डाला पहले ही गेंद पर गेंद उनके बल्ले से छूती हुई निकली मगर ऑस्ट्रेलिया की टीम इसको समझ नही पाई और उन्होंने रिव्यू नही लिया ।
केवल इतना ही नहीं बल्कि इसके अगले ओवर में ही इसी ओवर के चौथे गेंद पर फिर एक बार रोहित शर्मा आउट होते होते बच गए । हुआ यूं कि, मिचेल स्टार्क का चौथा गेंद सीधा जाकर उनके पैर में लगी ऑस्ट्रेलिया ने अपील भी की मगर अंपायर ने आउट नहीं दिया और उन्होंने जबाव में रिव्यू भी नही लिया ।
रिप्ले में दोनो बार आउट दिखे Rohit Sharma
गेंद फेंके जाने के बाद दिखाए जाने वाले रिप्ले में रोहित शर्मा पहले गेंद और चौथे गेंद दोनो पर ही आउट दिखे । पहले गेंद पर स्निकोमीटर में साफ साफ दिखा का गेंद उनके बल्ले को छूकर कैरी के हाथ में गई थी वही चौथे गेंद पर भी ये साफ दिखा कि गेंद कभी भी बल्ले के हिस्सा से टच नहीं हुई थी और वो तीनो विकेटों के बीच में पाए गए थे । अगर ऑस्ट्रेलिया दोनो में से एक भी रिव्यू लेती तो इस समय भारतीय कप्तान पवेलियन में होते ।
भले ही रोहित शर्मा को इस पारी के दौरान दो दो बार बचे मगर उसके बावजूद भी वो इन दोनो मौकों का फायदा नहीं उठा पाया और वो केवल 12 रन बनाकर ही आउट हो गए । उन्हें लेफ्ट आर्म स्पिनर कुहेनमें ने कैरी के हाथो रोहित शर्मा को स्टंप आउट करवाया ।
यहां देखें वीडियो_
Nice luck Hitman pic.twitter.com/ApyZdCdgwu
— Sagar Mhatre (@SagarMh10409745) March 1, 2023
इसे भी पढ़े:- जसप्रीत बुमराह के बाद मुंबई इंडियंस को लगा एक और बड़ा झटका! रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे IPL 2023 के मैच