Rohit Sharma: हाल ही में एशिया कप 2023 के लिए भारत की 17 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान हुआ। इसके साथ ही केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की वनडे प्रारूप में वापसी हुई है। ये तीनों खिलाड़ी पिछले लम्बे समय से चोटिल थे और नेशनल क्रिकेट अकादमी में वापसी की तैयारी कर रहे थे। हालांकि, बुमराह टी20 प्रारूप में वापसी कर चुके हैं और इस समय तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलने आयरलैंड के दौरे पर गए हुए हैं।
दूसरी तरफ टीम इंडिया में कुछ खिलाड़ियों के चयन और कुछ खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने को लेकर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति की आलोचना हो रही है। इसी क्रम में यशस्वी जायसवाल को मौका नहीं मिलना भी कई सवाल खड़े कर रहा है।
अच्छे प्रदर्शन के बावजूद ड्रॉप हुए जायसवाल

जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के लिए यह साल अब तक काफी अच्छा रहा है। उन्होंने आईपीएल से लेकर इंटरनेशनल मैचों में हर जगह जमकर रन बनाए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन दिखाया। जायसवाल ने दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में 88.66 की बढ़िया औसत से 266 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा। इसके अलावा 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 145.05 के स्ट्राइक रेट से 132 रन ठोके हैं।
आईपीएल 2023 में भी उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस सीजन 14 मुकाबलों में 48.08 की औसत और 163.61 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल हैं। मगर इस सबके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यशस्वी जायसवाल की जगह तिलक वर्मा को एशिया कप 2023 की स्क्वाड में चुना है।
दोस्ती निभाने के लिए रोहित ने जायसवाल को किया आउट

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एशिया कप 2023 के लिए अच्छी फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की जगह मुंबई इंडियंस के लिए उनके साथ खेलने वाले तिलक वर्मा को भारतीय खेमे में शामिल किया गया है। तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी डेब्यू टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन दिखाया, लेकिन वे आयरलैंड के खिलाफ जारी सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। ऐसे में शानदार फॉर्म में चल रहे जायसवाल की जगह तिलक को भारतीय टीम में शामिल करने पर रोहित शर्मा सवालों के कटघरे में आ गए हैं। आपको बता दें कि तिलक ने अब तक एक भी वनडे इंटरनेशनल नहीं खेला है। वे सीधे एशिया कप में ही अपना वनडे डेब्यू कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले बाबर आज़म की तैयारियों की खुली पोल, अफगानिस्तान के खिलाफ जीरो पर हुए ढेर