Rohit-Sharma-Ends-Test-Career-Of-Virat-Kohlis-3-Best-Friends-Will-Decide-To-Retire-Soon

2. ईशांन्त शर्मा

Ishant Sharma
Ishant Sharma

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज इशान्त शर्मा (Ishant Sharma) ने लंबे समय तक टीम को अपनी सेवा दी है। इशान्त शर्मा भी विराट कोहली (Virat Kohli) के करीबी दोस्तों मे से एक है। विराट और इशान्त की दोस्ती की भी मिसाल दी जाती है,क्रिकेट मैदान पर दोनों कई बार एक-दूसरे के साथ हंसी मजाक करते हुए दिखाई दिए है। इशान्त शर्मा कई सालों से टीम इंडिया (Team India) की टेस्ट टीम का लंबे समय से हिस्सा रहे है। इनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की कप्तानी संभालते ही इन्हे टीम से बाहर कर दिया। अब इशान्त शर्मा की भी टीम इंडिया मे वापसी की उम्मीदें नही दिख रही है। इशान्त शर्मा (Ishant Sharma) के पास अब टीम इंडिया को अलविदा कहने के अतिरिक्त अन्य कोई दूसरा विकल्प नही बचा हुआ है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशान्त शर्मा भी अब जल्द ही सन्यास की घोषणा कर सकते है।

"