Rohit Sharma Excluded Shami-Ashwin And Gave A Chance To This Player In Team India.

Rohit Sharma: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्रिकेट जगत के दो सबसे बड़े चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। साथ ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में भी एक बदलाव किया गया है।

पाकिस्तान के खिलाफ ईशान किशन की जगह डेंगू से उबर चुके शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। हालांकि, बाबर एंड कंपनी को हराने के लिए बस यह एक बदलाव काफी नहीं है। टीम इंडिया में कुछ बदलाव और किए जा सकते थे, जो पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते थे।

Rohit Sharma ने दोस्त के लिए जीत को रखा दांव पर

Team India , Rohit Sharma
Team India

पाकिस्तान के खिलाफ यह मुकाबला अहमदाबाद की सपाट पिच पर खेला जा रहा है। ऐसे में उम्मीद थी कि रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट भारत के गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में प्रतीत होता है कि रोहित (Rohit Sharma) ने अपने दोस्त का करियर बचाने के चक्कर में भारत की जीत दांव पर लगा दी है।

दरअसल, मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन जैसे गेंदबाज अहमदाबाद में काफी कारगर साबित हो सकते थे। शमी आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं और यह उनका होम ग्राउंड है। ऐसे में शमी का अनुभव यहां काफी काम आ सकता था। दूसरी तरफ यहां स्पिनर्स को काफी मदद मिल रही है, इसलिए अश्विन यहां कमाल करके दिखा सकते थे।

यह भी पढ़ें: ‘उन्हें फॉलोवर्स बढ़ाने थे..’ विराट से झगड़ा सुलझाने के बाद नवीन उल हक ने फिर से की ऐसी हरकत, जानकर हर फैन का खौल उठेगा खून 

Rohit Sharma ने अपने इस दोस्त को दिया मौका

Rohit Sharma
Rohit Sharma

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मुकाबले में एक बार फिर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली की धीमी पिच पर सिर्फ एक विकेट झटका था। साथ ही उन्होंने रन काफी ज्यादा खर्च किए। ऐसे में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ मौका मिलना फैंस की समझ से बाहर है।

आपको बता दें कि शार्दुल ठाकुर और रोहित शर्मा (Rohit Sharma)दोनों घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं। दोनों ने कई बार साथ में मैच भी खेला है। साथ ही रोहित और शार्दुल को कई बार एक दूसरे के साथ स्पॉट भी किया गया है, जिससे दोनों की बॉन्डिंग का पता चलता है।

यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम पर टूटा दुखों का पहाड़, जैनव की हुई मौत, सदमे में सभी खिलाड़ी

"