Rohit Sharma: एशिया कप 2023 के ग्रुप ए का बीते दिन आखिरी मुकाबला खेला गया। भारत और नेपाल (IND vs NEP) की टीमें इस करो या मरो के मैच में आमने-सामने थी। भारत ने इस एकतरफा मुकाबले में नेपाल को 10 विकेटों से पराजित कर दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने सुपर-4 में भी क्वालिफाई कर लिया। इस मैच के बाद नेपाल द्वारा उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम ने उनके खिलाड़ियों को मेडल पहनाया। वहीं नेपाल के स्टार खिलाड़ी संदीप लामिछाने ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अपनी जर्सी भेंट की। हालांकि इसको लेकर सोशल मीडिया पर फैंस रोहित को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आइए इसके पीछे की कहानी जानें।
रोहित ने लामिछाने के साथ खिंचाई फोटो तो हुआ बवाल
श्रीलंका के पल्लिकल में 4 सितंबर को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के ग्रुप ए का आखिरी और अंतिम मुकाबला खेला जा रहा था। इस करो या मरो वाले मैच में भारत ने नेपाल (IND vs NEP) को 10 विकेटों से रौंद डाला। उन्होंने इसके साथ सुपर-4 में जगह बना ली। भारतीय टीम ने इस मैच के बाद एक बेहद सराहनीय कार्य किया। नेपाल द्वारा उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उनके खिलाड़ियों को मेडल पहनाया। वहीं नेपाल के स्टार खिलाड़ी संदीप लामिछाने ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अपनी जर्सी भेंट की। हालांकि इसको लेकर सोशल मीडिया पर फैंस रोहित को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। गौरतलब है कि संदीप पर साल 2022 में एक नाबालिग लड़की का रेप करने के आरोप लगे थे। इतना ही नहीं, इस जुर्म में वह जेल भी जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 के सुपर-4 में वापसी करेगा टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन, जसप्रीत बुमराह की स्पीड को भी देता है मात
सोशल मीडिया पर फैंस ने कुछ यूं रिएक्ट किया
What a shame.
— Waѕiyullah Budye (@WasiyullahB) September 5, 2023
Promoting a rapist. Bad role model for Indian teenagers.
— Slog Sweep-189 (@SloggSweep) September 5, 2023
This is shameful to give autograph to *apist !!
— Utkarsh (@utkarshh_tweet) September 5, 2023
Shame on rohit sharma… lowest point in history of Indian cricket
— Gaurav (@Melbourne__82) September 5, 2023
Clicking a pic with rapist in Indian Jersey ?😶
Utter shameful gesture by Rohit
— ♔ (@balltamperrerr) September 5, 2023
Beautiful gesture? That’s the worst thing @ImRo45 has done in his life ..
— Anusharan Lama (@AnusharanL) September 5, 2023
Signing a shirt of a r@pist ?
How's that a beautiful gesture— M. (@IconicKohIi) September 5, 2023
Shame on deshdrohit
— Pricviz (@Pric_viz_) September 5, 2023
Bc bkl he is a rapist delete this @CricCrazyJohns
Don't bring hate to Rohit Sharma— Pranav (@lmao5412) September 5, 2023