Rohit Sharma: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के ग्रुप स्टेज का मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस अहम मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया है। हालांकि, इसी बीच सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी भूलने की बिमारी एक बार फिर जग जाहिर हो गई है। आइये आपको बताते हैं कि ये पूरा मामला क्या है?
फिर झलकी Rohit Sharma की बीमारी
दरअसल, टॉस के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म मैदान पर थे। तभी होस्ट रवि शास्त्री ने रोहित से सिक्का उछाल कर टॉस करने का आग्रह किया। इसके बाद रोहित मैच रेफरी डेविड बून से सिक्का मांगने के लिए आगे बढ़ते हैं। मगर तभी डेविड उन्हें याद दिलाते हैं कि वे पहले ही कॉइन उनके हवाले कर चुके हैं।
रोहित (Rohit Sharma) को भी अचानक याद आता है कि सिक्का उनकी ही जेब में है और वे उसे अपनी जेबों में टटोलने लगते हैं। यह सब देख बाबर आज़म भी हंसने लगते हैं। इस वाकिए का वीडियो आप भी नीचे देख सकते हैं।
Rohit Sharma says where is the coin? Coin is inside his pocket. 🤣🔥
– A typical Rohit moment! pic.twitter.com/KsTsmCPsKj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 9, 2024
भारत करेगा पहले बल्लेबाजी
पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है, जैसा की इस मैदान की परिस्थितियों को देखकर लिया जाना चाहिए था। मगर भारत के लिए यह मुश्किल साबित हो सकता है। न्यूयॉर्क में अब तक खेले गए 4 में से 3 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। ऐसे में भारतीय फैंस थोड़े चिंतित नजर आ रहे हैं।
हालांकि, बारिश के चलते मैच रुकने से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के पहले ही ओवर में शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ शानदार छक्का जड़ते हुए अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें : टी20 विश्व कप 2024 खेलने अमेरिका जाएंगे अभिषेक शर्मा, इस खिलाड़ी की जगह टीम इंडिया में लेंगे एंट्री!
भारत की प्लेइंग XI –
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान की प्लेइंग XI –
मोहम्मद रिजवान, बाबर आज़म (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमन, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद , इमाद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर।
यह भी पढ़ें : रियान पराग को अचानक आया टीम इंडिया से बुलावा, टी20 विश्व कप खेलने जाएंगे अमेरिका, इस बल्लेबाज को कर सकते हैं रिप्लेस