Rohit Sharma Gave A Big Statement After Bangladesh Won By 280 Runs In The First Test Match.

Rohit Sharma : चेन्नई में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहला टेस्ट मैच चौथे दिन के पहले सत्र में ही समाप्त हो गया। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने कमाल की शुरुआत करते हुए 280 रनों से बांग्लादेश को पराजित कर एक और सीरीज जीत की ओर अग्रसर हुई है। मुकाबले में टीम इंडिया को जीत दिलाने में कई खिलाड़ियों ने बड़ा योगदान दिया, मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले मैच की जीत की खुशी में बड़ा बयान  दिया है।

Rohit Sharma ने जीत के बाद कही बड़ी बात

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 280 रनों के बड़े अंतर से मात देने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बहुत खुश नजर आएं।उन्होंने मुकाबले में टीम के प्रदर्शन के बाद कहा की,

“यह एक महान परिणाम था, जो हमारे लिए आगे है। हम लंबे समय के बाद खेल रहे है लेकिन हम कभी भी क्रिकेट से बाहर नहीं है। हम एक सप्ताह पहले आएं थे और हमें वह परिणाम मिला, जो हम चाहते थे। “

उन्होंने ऋषभ पंत के शतक पर बात करते हुए,

“वह कुछ कठिन समय से गुजरा है, जिस तरह उन्होंने खुद को प्रबंधित किया है वह देखने के लिए शानदार रहा है। वह आईपीएल में वापस आए फिर सफल विश्व कप और अब यह ऐसा प्रारूप है, जिसे वह सबसे ज्यादा पसंद करते है है। “

आर अश्विन के शानदार प्रदर्शन पर कही बड़ी बात

“वह हमेशा गेंद और बल्ले के साथ हमारे साथ है, जब भी हम उनकी तरफ हम देखते है वह हमारे लिए खड़े थे। “

यह भी पढ़ें : IND vs BAN: भारतीय क्रिकेटरों की ताकत के आगे बांग्लादेशी शेर हुए बेबस, पहले टेस्ट में मिली 280 रन से हार

टीम इंडिया ने हासिल की आसान जीत

Ind Vs Ban
Ind Vs Ban

चेन्नई में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आर अश्विन के 113 रन और रवींद्र जडेजा के 86 रन की बेहतरीन पारी के बाद 376 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। वहीं पहली पारी में बांग्लादेश की ओर हसन महमूद ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। जवाब देने उतरी बांग्लादेश की टीम पहली पारी में सिर्फ 149 रनों पर सिमट गई, भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

पहली इनिंग में 227 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम (Team India) ने दूसरी पारी में शुभमन गिल के 119 रन की नाबाद पारी और ऋषभ पंत के 109 रन की शानदार शतकीय पारी की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। बांग्लादेश को 515 रन का असंभव स लक्ष्य दिया और बाद में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 234 रन पर ऑलआउट कर मैच को 280 रन से अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह नहीं, बल्कि इस गेंदबाज के आगे थर-थर कांपेगा ऑस्ट्रेलिया, पिता बनाना चाहते थे अवसर

"