Rohit Sharma: श्रीलंका और भारत के बीच 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को खेला गया, जिसे मेजबान श्रीलंका ने 110 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने सीरीज भी 2 – 0 से अपने नाम कर ली। यह भारत की श्रीलंका के खिलाफ पिछले 27 वर्षों में पहली वनडे सीरीज हार है। मगर इसके बावजूद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। आइये जानते हैं कि श्रृंखला खत्म होने के बाद उन्होंने क्या कुछ कहा –
क्या बोले Rohit Sharma
श्रीलंका के खिलाफ अंतिम मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि इस सीरीज में टीम इंडिया की बल्लेबाजी चिंता का विषय नहीं रही। उन्होंने कहा,
“मुझे नहीं लगता कि जिस तरह से हमने स्पिन को खेलना वह हमारे लिए यह चिंता का विषय है, लेकिन यह ऐसी चीज है, जिस पर हमें गंभीरता से विचार करने की जरूरत है और वो है हमारे व्यक्तिगत गेमप्लान। यह ऐसी चीज है जिसके कारण हम निश्चित रूप से इस श्रृंखला में दबाव में थे।”
“ऐसा नहीं है कि टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद हम ढीले पड़ गए हैं। यह एक मजाक है। जब आप भारत के लिए खेल रहे हों, तो कोई ढिलाई नहीं होती है। हमें यहां श्रेय देना होगा कि श्रीलंका ने हमसे बेहतर खेला।”
यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा का चौंकाने वाला फैसला, IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस छोड़कर इस टीम में होंगे शामिल
दुनिया खत्म नहीं हुई है – Rohit Sharma
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने बयान में आगे कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ी पिछले कुछ वर्षों से लगातार अच्छा खेल रहे हैं। ऐसे में अगर वे एक सीरीज हार जाते हैं, तो इससे दुनिया खत्म नहीं हो जाएगी। हिटमैन ने कहा,
“हमने पूरी श्रृंखला में अच्छा क्रिकेट नहीं खेला और यही कारण है कि आज हम यहां खड़े हैं। कुल मिलाकर कुछ सकारात्मक बातें भी थीं। स्पिनरों ने कैसी गेंदबाजी की, बीच के कुछ बल्लेबाजों ने भी अच्छा किया। हम श्रृंखला हार गए और मुझे लगता है कि हमें सकारात्मक पहलुओं के बजाय कई अन्य क्षेत्रों पर ध्यान देने की जरूरत है।”
“हमें वापस जाकर देखना होगा कि जब हम इस तरह की परिस्थितियों का सामना करते हैं तो हमें क्या करने की जरूरत है। सीरीज हारने का मतलब दुनिया का अंत नहीं है। ये लोग पिछले कुछ वर्षों में बहुत अच्छा खेल रहे हैं। आप एक सीरीज हार भी सकते हैं।”
ऐसा रहा मैच का हाल
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 248/7 रन का स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों की हवाइयां उड़ गई। वे 26.1 ओवर में महज 138 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। नीली जर्सी वाली टीम के लिए सबसे अधिक रन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बनाए। उन्होंने 20 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत ने किया बड़ा ऐलान, अगर नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल, तो देंगे ये खास इनाम