Rohit Sharma
Rohit Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से रोमांचक अंदाज में हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176/7 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में प्रोटियाज टीम 169/20 रन ही बना सकी। इस ऐतहासिक जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश नजर आए और उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की।

क्या बोले Rohit Sharma?

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,

“पिछले तीन-चार वर्षों में हम जिस दौर से गुजरे हैं उसे संक्षेप में बताना मुश्किल है। पर्दे के पीछे बहुत कुछ है, सिर्फ यही नहीं कि हमने आज क्या किया, हमने पहले भी अच्छा किया था। हमने बहुत सारे दबाव वाले मैच खेले और सभी खिलाड़ी समझते हैं कि जब दबाव होता है तो क्या करना है। आज इसका एक आदर्श उदाहरण भी देखने को मिला।”

“हम हर हाल में इस ख़िताब को जीतना चाहते थे। इसके लिए बहुत सारे दिमागों को एक साथ आने की जरूरत है, इस अपने प्रदर्शन पर बहुत गर्व है। जिस तरह की हमारी टीम है और मैनेजमेंट है यह हमें खेलने की पूरी आज़ादी देता है और यह भरोसा प्रबंधन, कोच, कप्तान और खिलाड़ियों से ही शुरू होता है।”

यह भी पढ़ें : जसप्रीत बुमराह ने दिलाई भारत को पहली सफलता, दूसरे ही ओवर में उड़ाई अफ्रीकी बल्लेबाज की गिल्ली: VIDEO

Rohit Sharma ने की विराट कोहली की तारीफ

Virat Kohli
Virat Kohli

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विराट कोहली की पारी की जमकारी तारीफ की और उन्हें बड़े मैच का खिलाड़ी करार दिया। हिटमैन ने कहा,

“पिछले 15 साल से अपने खेल के शीर्ष पर चल रहे विराट की फॉर्म को लेकर किसी को भी संदेह नहीं था। जब भी मौका आता है, इसी तरह बड़े खिलाड़ी खड़े हो जाते हैं। दूसरे छोर को संभाले रखना जरूरी है, ताकि बाकी लोग उसके आसपास खेल सकें। यह यह विकेट स्वतंत्र रूप से बल्लेबाजी करने के लिए नहीं था, मगर उन्होंने इसे अच्छे से संभाला। उनका वर्षों का अनुभव काम आया। साथ ही अक्षर की बल्लेबाजी भी महत्वपूर्ण थी।”

“मैं समझता हूं कि आप लोग इसे शब्दों में बयां करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मुझे नहीं पता कि जसप्रीत बुमराह यह कैसे करता है, यह मास्टरक्लास है। वह अपने कौशल का समर्थन करता है। वह एक आत्मविश्वासी लड़का है। शानदार प्रदर्शन दिखाया। हार्दिक भी काफी अच्छा रहा।”

ऐसा रहा मैच का हाल

Team India
Team India

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने विराट कोहली की 59 गेंदों में 76 रन की महत्वपूर्ण पारी की बदौलत 20 ओवर में 176/7 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय पर दक्षिण अफ्रीका की जीत लगभग मैच जीत चुकी थी, लेकिन आखिरी के 3 ओवर में भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाते हुए ख़िताब अपने नाम कर लिया। यह पिछले 11 वर्षों में भारत का पहला आईसीसी ख़िताब है।

यह भी पढ़ें : अर्धशतक जड़ने के बावजूद विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, जानकर आपको भी आ जाएगा गुस्सा

"