Rohit Sharma: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया (Team India) का विजयी अभियान जारी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इस दौरान उनका बल्ला भी जमकर बोल रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच को छोड़कर बाकी सभी मैचों में भारतीय कप्तान ने अच्छी बल्लेबाजी की है. इस दौरान उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक भी लगाया. टीम का अगला मुकाबला वानखेड़े मैदान पर श्रीलंका के साथ है. यह हिटमैन का घरेलू मैदान है. लेकिन मैच से पहले उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Rohit Sharma ने अपनी बल्लेबाजी पर दिया बयान
इस वर्ल्ड कप में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से रन आ रहे हैं और उन्होंने आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी की है. मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा,
“ये बात सही है की मैं अपनी बल्लेबाजी के मजे ले रहा हूं लेकिन ऐसा नहीं है की मैं टीम के जरूरत के हिसाब से नहीं खेल रहा हूं. ऐसा नहीं है की मैं मैदान पर उतरा और बिना दिमाग के बल्ला घूमने लग गया. मुझे अपने बल्ले का इस्तेमाल अच्छे से करना होगा। उन्होंने आगे कहा,”मुझे अच्छा और कंडीशन के हिसाब से खेलना होगा यही मेरा माइंडसेट है. जब मैं ओपन करने आता हूं तो स्कोरबोर्ड जीरो होता है. इसलिए मुझे एक टोन सेट करना होता है. जब आप खेल की शुरुआत करते हैं तो आप निडर होते हैं.”
वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म में चल रही है टीम इंडिया
इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया एक चैंपियन की तरह खिली है. टीम ने अपने छह में से छह मैच जीते हैं. टीम के बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा और विराट कोहली अपनी लय में दिख रहे हैं। वहीं केएल राहुल की बल्लेबाजी ने मध्यक्रम में स्थिरता प्रदान की है. अगर गेंदबाजों की बात करें तो तेज गेंदबाजों ने अपनी रफ्तार से कहर बरपाया है. मोहम्मद शमी की टीम में वापसी से टीम और भी मजबूत हो गई है. स्पिन गेंदबाजों ने भी अपना कमाल दिखाया है. जब भी टीम को जरूरत पड़ी, तब रवींद्र जड़ेजा और कुलदीप यादव ने विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को श्रीलंका के खिलाफ मिलेगा आखिरी मौका, रोहित शर्मा हमेशा के लिए कर देंगे बाहर