Rohit Sharma : अमेरिका तथा संयुक्त राज्य अमेरिका की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। ऐसी खबरे सामने निकलकर आई है की पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर टीम इंडिया के अगले मुख्य कोच के पद की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आ सकते है। इस दौरान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में आयरलैंड के खिलाफ मैच के ठीक पहले हेड कोच को लेकर बड़ा बयान दिया है।
हेड कोच के रूप में इनको देखना चाहते है Rohit Sharma

5 जून को टी20 विश्व कप 2024 में खेले जाने वाले भारत और आयरलैंड (IND vs IRE) के बीच मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवाल के जवाब दिए। इस दौरान जब उनसे राहुल द्रविड़ के के कोचिंग कार्यकाल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए यह कहा की वह राहुल द्रविड़ को रोकना चाहते थे लेकिन उनके पास बहुत सी चीजे है,जिनका राहुल द्रविड़ को ध्यान रखना है।
रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ की तारीफ किया

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय में मुख्य राहुल द्रविड़ की खूब तारीफ किया। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया की राहुल द्रविड़ के साथ काम करना उनको अच्छा लगा। आपको जानकारी के लिए बता दें राहुल द्रविड़ ने नवंबर 2021 में भारतीय टीम के मुख्य कोच की जिम्मेदारी संभाली थी,उनके कार्यकाल में टीम इंडिया विश्व कप 2023 फाइनल और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल तक पहुंची लेकिन खिताब नहीं जीत सकी।
यह भी पढ़ें ; बाबर या शाहीन नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी टीम इंडिया को दे सकता है कड़ी चुनौती
गौतम गंभीर हो सकते है टीम इंडिया के नए हेड कोच
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद टीम इंडिया (Team India) के नए कोच पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) हो सकते है। हालांकि अभी तक इसको लेकर बीसीसीआई ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इस बात की प्रबल संभावना बताई जा रही है की गौतम गंभीर ही भारतीय टीम के नए मुख्य कोच की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते है। हाल ही में इन्होंने आईपीएल 2024 के दौरान केकेआर टीम की मेंटर के रूप में नजर आएं थे,जहां टीम खिताब अपने नाम करने में सफल रही।
यह भी पढ़ें ; रोहित-विराट के साथ ये 2 खिलाड़ी भी लेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद संन्यास, अब नहीं चाहते क्रिकेट खेलना