Rohit-Sharma-Gave-A-Shock-To-The-Fans-Decided

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भविष्य संकट में दिखाई दे रहा है। लगातार हो रही आलोचना के बीच अब रोहित के वनडे करियर पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित का भारतीय टीम का कप्तान बने रहना लगभग तय माना जा रहा है। लेकिन इसी के साथ उनके संन्यास की भी खबरें तेज हो गई है।

इस दिन संन्यास लेंगे Rohit Sharma

Rohit Sharma
Rohit Sharma

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा का खेलना लगभग तय माना जा रहा है। खबरों की माने तो रोहित इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते है। ऑस्ट्रिया से मिली करारी बार के बाद कप्तान रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) की कड़ी आलोचना हो रही है। ऐसे में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है। तो ऐसा माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट के बाद रोहित शर्मा संन्यास ले सकते है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट ने भी हिटमैन के संन्यास को लेकर बात की है। गिलक्रिस्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की खूंखार 15 सदस्यीय टीम तैयार, संजू विकेटकीपर! 3 गुमनाम खिलाड़ियों को भी मौका

ये टूर्नामनेट होगा आखिरी

Rohit Sharma
Rohit Sharma

आपको बता दें, गिलक्रिस्ट ने एक पोडकास्ट में कहा, “मैं रोहित  (Rohit Sharma) को इंग्लैंड जाते हुए नहीं देख रहा हूं। मुझे ऐसा लगता है कि उन्होंने कहा था कि घर जाकर वह चीजों को देखेंगे। वह जैसे ही घर जाएंगे तो सबसे पहली चीज उन्हें जो मिलेगी वह उनका दो महीने का बच्चा होगा जिसके डायपर्स उन्हें बदलने होंगे। शायद इससे उन्हें इंग्लैंड जाने की प्रेरणा मिले, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह बहुत लंबा खींचेंगे। मुझे ऐसा लगता है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी में पूरा जोर दिखाएंगे और शायद यही उनका आखिर टूर्नामनेट होगा। और इसी के साथ वह संन्यास ले लेंगे।

कुछ ऐसे है आंकड़े

Rohit Sharma
Rohit Sharma

बात करें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। उन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 67 टेस्ट मैचों में 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 265 मैचों की 257 पारियों में 49.16 की औसत से 10866 रन बनाए हैं। वहीं टी20 की बात करें तो इन्होंने इस प्रारूप में 159 मैचों की 151 पारियों में 32.05 की औसत और 140.89 की स्ट्राइक रेट से 3241 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स! हार्दिक-ईशान की वापसी, सूर्या कप्तान