Rohit-Sharma-Gave-Big-Statement-About-Virat-Kohli-Ishan-Kishan-After-Drawn-2Nd-Test-Ind-Vs-Wi

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मुकाबला ड्रॉ हो गया. इस मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी. उनकी कप्तानी में भारत ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में शानदार शुरुआत की है. दूसरा टेस्ट भले ही बारिश की वजह से ड्रॉ की भेंट चढ़ गया. लेकिन पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने पारी और बड़े रनों के अंतराल से जीत हासिल की थी.

इस सीरीज पर भारत ने 1-0 से कब्जा किया. यदि त्रिनिदाद टेस्ट में 5वें दिन लगातार बारिश नहीं होती तो टीम इंडिया इस मुकाबले को आसानी से जीत जाती. लेकिन बारिश ने सारा खेल खराब कर दिया. हालांकि इस सीरीज के खत्म होने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विराट कोहली से लेकर ईशान किशन तक सभी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस बारे में क्या कुछ कहा आइये जानते हैं.

मैच ड्रॉ होने पर काफी निराश हैं भारतीय कप्तान

Rohit Sharma Statement

दूसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस बार बातचीत करते हुए कहा,

‘हर जीत अलग होती है. वेस्टइंडीज में खेलने की अपनी अलग चुनौती है. टेस्ट सीरीज में हमने जिस तरह का खेल दिखाया मैं उससे खुश हूं. हमने अच्छा प्रदर्शन किया. दुर्भाग्यवश दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन कोई खेल नहीं हो पाया. हम काफी आश्वस्त थे. हम वास्तव में जीत के इरादे से उतरे थे.

लेकिन बारिश ने ही इसका नतीजा घोषित कर दिया. चौथी पारी में बल्लेबाजी करना मुश्किल होता है. हम उस तरह का स्कोर बनाना चाहते थे, जिसके लिए विपक्षी टीम आगे बढ़े. पिच पर बहुत कुछ नहीं था. दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन मैच नहीं होना हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा है.’

विराट कोहली की तारीफ में हिटमैन ने पढ़े कसीदे

Rohit Sharma Virat Kohli Test

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस दौरान पूर्व कप्तान और दूसरे मैच में शतक जड़ने वाले विराट कोहली की भी तारीफ की. उन्होंने इस बारे में कहा,

‘टेस्ट मैचों में आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है जो पारी को संवारे, जैसा विराट ने किया. उन्होंने शानदार खेल दिखाया. हमारे पास गहराई है, हमारे पास विविधता है. हम सही जगह पर हैं. मैं हमेशा एक टीम के रूप में बेहतर होने में विश्वास रखता हूं. मैंने डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद भी यही कहा था. हमने लगातार क्रिकेट खेला है. हम यही देख रहे हैं. हम खेल के तीनों पहलुओं पर फोकस करना चाहते हैं.’

ईशान किशन भी रोहित ने की जमकर तारीफ

Rohit Sharma Ishan Kishan

भारतीय कप्तान ने इस दौरान ईशान किशन की बल्लेबाजी को लेकर भी बड़ा खुलासा किया. इस दौरान उन्होंने प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा,

‘आपको ईशान किशन जैसे खिलाड़ी की जरूरत है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में हम तेजी से रन बनाना चाहते थे. इसलिए हमने उसे बैटिंग ऑर्डर में नंबर-4 पर प्रमोट किया. लेकिन इस बात को लेकर उसमें किसी भी तरह का डर नहीं था. वो टेस्ट मैचों में ये जिम्मेदारी उठाने वाला पहला शख्स था.’

इतना ही नहीं अंत में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने गेंदबाजी को लेकर भी बात की और कहा,

‘हमें एक अच्छी फील्डिंग यूनिट बनने की जरूरत है. गेंदबाज- वे दबाव में कैसे प्रतिक्रिया देते हैं. चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बल्लेबाज किस तरह की मानसिकता के साथ उतरते हैं. मैं इसी का इंतजार कर रहा हूं.’

यह भी पढ़ें: विश्व कप 2023 के लिए टीम का हुआ ऐलान, टेस्ट से बाहर किए गए इस खिलाड़ी को मिला मौका, अब कुछ ऐसी है 15 सदस्यीय टीम इंडिया