Rohit Sharma: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का आज अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला जहां बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 228 रन बनाएं. इसके जवाब में भारतीय टीम ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया और 46.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाकर 6 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया.
इस मैच में देखा जाए तो भारतीय गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों का भी प्रदर्शन शानदार रहा जिसका नतीजा भारत को इस मुकाबले में मिला.
मैच जीतने के बाद Rohit Sharma ने दिया बयान
मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश नजर आए और उन्होंने कहा कि आने और खेलने से पहले आपको आश्वस्त होना होगा. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, अलग-अलग भावनाएं सामने आती हैं लेकिन ड्रेसिंग रूम में काफी अनुभव है. गिल और केएल ने वास्तव में अच्छा खेला.
आप परिस्थितियों को खेलते हैं और कोशिश करते हैं और सोचते हैं कि आप क्या करते हैं. हमने एक टीम के रूप में परिस्थितियों का अच्छी तरह आकलन किया. चैंपियंस ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में आप पर दबाव होना तय है. शमी के लिए बहुत खुश हूं, लंबे समय से इंतजार कर रहा हूं.’ हम जानते हैं कि वह हमारे लिए क्या लेकर आता है. हमें उनके जैसे लोगों की जरूरत है जो जरूरत पड़ने पर खड़े हो सकें.
खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
आज के इस मैच में देखा जाए तो टीम इंडिया की तरफ से प्लेयर ऑफ द मैच रहे शुभमन गिल ने 129 गेंद पर 101 रन की तूफानी पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 5 विकेट लेने का काम किया.
आज के इस मैच को देखकर ऐसा साफ पता चल रहा था कि जिन खिलाड़ियों को जिस भूमिका के लिए टीम में रखा गया है, उन्होंने बखूबी वो काम किया है. यही वजह है कि इस मुकाबले में मिली जीत के बाद कप्तान रोहित (Rohit Sharma) और कोच दोनों काफी खुश नजर आए.